Lucknow News: AKTU के 5 हजार छात्रों को प्रशिक्षित करेगी फ्रांस की प्रसिद्ध कंपनी डसाॅल्ट सिस्टम: छात्रों को क्या-क्या मिलेंगे प्रशिक्षण
फ्रांस की प्रसिद्ध लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी डसाॅल्ट सिस्टम ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में एक सेंटर फॉर एक्सीलेंस खोलने की घोषणा की है।;
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: फ्रांस की प्रसिद्ध लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी डसाॅल्ट सिस्टम ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में एक सेंटर फॉर एक्सीलेंस खोलने की घोषणा की है। इस सेंटर के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रों को नई-नई तकनीकी शिक्षा प्रदान की जाएगी, साथ ही उन्हें रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश इनवेस्ट की ओर से गुरूवार को कंपनी के प्रतिनिधि राजा शेखर स्वामी ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय की उपस्थिति में इस परियोजना का प्रस्तुतीकरण किया।
डसाॅल्ट सिस्टम के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में करीब 200 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। यह सेंटर छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जिनमें हाईड्रोजन तकनीक, इलेक्ट्रिकल व्हीकल, एयरोस्पेस, डिफेंस इंडस्ट्री, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और 3D डिजाइनिंग जैसे अत्याधुनिक कौशल शामिल होंगे।
3 साल में 5 हजार छात्रों को मिलेगा प्रशिक्षण
इस सेंटर के जरिए कंपनी तीन वर्षों में लगभग 5 हजार युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करेगी, जिससे वे विभिन्न रिसर्च प्रोजेक्ट्स, स्टार्टअप्स और एडवांस्ड स्किल्स में दक्ष हो सकेंगे। इसके अतिरिक्त, वर्चुअल लर्निंग सेंटर और इनोवेशन हब भी स्थापित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य छात्रों को थ्री डी डिजाइनिंग, सिमुलेशन और स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षित करना होगा। वहीं कंपनी ने यह भी योजना बनाई है कि प्रशिक्षित छात्रों को उनके यहां रोजगार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय को एक हब के रूप में स्थापित किया जाएगा, जहां प्रदेश भर के संबद्ध संस्थानों के छात्र प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
कुलपति ने दिया सुझाव
इस दौरान डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने 5 हजार छात्रों की संख्या की बजाय 10 हजार छात्रों को प्रशिक्षित करने का सुझाव दिया। ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा रोजगार पा सकें। तो वहीं इस प्रस्ताव पर सभी ने सहमति व्यक्त की। बैठक में कुलसचिव रीना सिंह, डीन इनोवेशन प्रो. बीएन मिश्रा, एसो. डॉ. अनुज कुमार शर्मा, इनवेस्ट यूपी के एजीएम रितेश सक्सेना, और इनोवेशन हब की मैनेजर वंदना शर्मा भी उपस्थित थीं। वहीं इस पहल से न केवल छात्रों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, बल्कि प्रदेश की तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित होंगे।