Para-Athletics Stadium Lucknow: योगी सरकार की देखरेख में तैयार, Para ओलंपिक जैसे खेलों का हो सकेगा सीधा प्रसारण
Para-Athletics Stadium Lucknow: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दिव्यांगों के लिए सौगात लेकर आई है।;
Para-Athletics Stadium Lucknow: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दिव्यांगों के लिए सौगात लेकर आई है। मुख्यमंत्री योगी ने दिव्यांगों को देखते हुए लखनऊ में राज्य सरकार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं देने जा रही हैं। यह स्टेडियम शकुंतला मिश्र दिव्यांग पुनर्वास यूनिवर्सिटी में भव्य तौर पर तैयार हो गया है। दिव्यांगों के लिए इस स्टेडियम का उद्धाटन सूबे मुखिया अगले महीने करेंगे।
बता दें कि इस दौरान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अमित कुमार सिंह ने कहा कि, यह दिव्यांगों का स्टेडियम पूरे भारत में पहला होगा। सिर्फ इतना ही नहीं इस स्टेडियम में दिव्यांगों को ध्यान में रखते हुए पैरा ओलम्पिक और एशियाड जैसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों को आयोजन किया जाएगा।
वहीं अमित कुमार सिंह ने इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस स्टेडियम में अगर रात में मैच होगा तो उसके लिए फ्लड लाइट भी लगाई गई है और सबसे खास बात यह है कि यहां खेल के आयोजनों का प्रसारण लाइव होगा। योगी सरकार द्वारा बनाई गई दिव्यांगों के लिए स्टेडियम में बैडमिंटन, कुश्ती, बास्केटबाल आदि खेलने की सारी व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही इस स्टेडियम में जिम और एथलेटिक्स ट्रैक बन गया है। इस खास स्टेडियम में फुटबाल के मैच भी आयोजित किये जा सकता है।
बता दें कि दिव्यांगन सश्क्तीकरण के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि दिव्यांगों के लिए लखनऊ में मेडिकल कॉलेज भी बनाया जाएगा। इसके लिए योजना बनाई जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज में दिव्यांगता के वजहों के शोध के साथ अध्ययन भी होगा। और इसके साथ ही दिव्यांगों का समुचित उपचार भी किया जाएगा।