IAS Transfer in UP: फिर एक्शन में योगी सरकार, 6 आईएएस के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट
IAS Transfers In UP: राज्य सरकार (State government) ने आज फिर छह प्रशासनिक अधिकारीयों के तबादले कर दिए। इनमे अनूप सिंह को सीतापुर (Sitapur) का नया डीएम बनाए गया है।;
UP IAS Transfers List: राज्य सरकार (State government) ने आज फिर छह प्रशासनिक अधिकारीयों के तबादले कर दिए। इनमे अनूप सिंह को सीतापुर (Sitapur) का नया डीएम बनाए गया है। जबकि विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) आजमगढ़ (Azamgarh) के डीएम बनाये गए है। वहीं मेधा रूपम हापुड़ की डीएम बनाई गईं है। जबकि विक्रम आदित्य मलिक CDO गाजियाबाद बनाए गये है। जबकि अमृत त्रिपाठी प्रतीक्षारत किए गए है।
यहाँ बताना जरूरी है कि एक दिन पहले भी प्रदेश में बड़े पैमाने पर IAS और IPS अफसरों के तबादले किए गए थे। जिन IAS अफसरों के तबादले हुए है उनमें, रायबरेली डीएम वैभव श्रीवास्तव हटाए गए। दीपक मीणा डीएम मेरठ बनाये गए हैं । जबकि नेहा जैन डीएम कानपुर देहात बनीं हैं ।
माला श्रीवास्तव डीएम रायबरेली बनीं
इसी तरह जीतेंद्र प्रताप सिंह डीएम देवरिया (Jitendra Pratap Singh DM Deoria), समीर वर्मा सचिव समाज कल्याण विभाग, आलोक कुमार सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, अनुराग यादव सचिव कृषि विभाग तथा माला श्रीवास्तव डीएम रायबरेली बनीं हैं ।
संजीव रंजन डीएम सिद्धार्थनगर
बलकार सिंह एमडी यूपी जल निगम और संजीव रंजन डीएम सिद्धार्थनगर बनाये गए हैं । जबकि के बालाजी,आशुतोष निरंजन वेटिंग में डाले गए। वहीं मनीष बंसल जिलाधिकारी संभल बनाये गए हैं ।
इन आईएएस अधिकारियों का भी हुआ था तबादला -
2009 कैडर के आईएस वैभव श्रीवास्तव को रायबरेली के डीएम पद से ताबदला कर प्रतीक्षारत किया गया है।
-2011 कैडर के आईएएस दीपक मीना का ताबदला कर मेरठ के डीएम पद पर भेजा गया है। -
2014 कैडर को आईएएस नेहा जैन को कानपुर देहात की नई डीएम बनाया गया है। -
2013 कैडर के आईएएस जितेंद्र प्रताप सिंह को देवरिया का नया डीएम बनाया गया है।
-2013 कैडर के आईएएस संजीव रंजन को सिद्धार्थनगर का नया डीएम बनाया गया है।
-2010 कैडर के आईएएस के. बालाजी का ताबदला कर प्रतीक्षारत किया गया है।
-2009 कैडर की आईएएस माला श्रीवास्तव को रायबरेली की नयी डीएम बनाया गया है।
-2004 कैडर के आईएएस बलकार सिंह का ताबदला कर जल निगम का नया एमडी बनाया गया है।
-2004 कैडर के आईएएस अनुराग यादव प्रदेश का नया कृषि सचिव बनाया गया है।
-2014 के आईएएस मनीष बंसल को मेरठ नगर आयुक्त के पद से ताबदला कर सम्भल का नया डीएम बनाया गया है।