ट्रक की टक्कर से भगवान वाल्मीकि की मूर्ति हुई क्षतिग्रस्त, आक्रोशित भीड़ ने जमकर किया हंगामा

थाना कटघर क्षेत्र में गुलाबबाड़ी में बने श्मशान के गेट के बीचो-बीच लगी भगवान वाल्मीकि की मूर्ति की ट्रक से टक्कर हो गई जिससे मूर्ति नीचे गिर गई और क्षतिग्रस्त हो गई। वहां खड़े राहगीरों ने जब यह देखा तो मौके पर ट्रक में बैठे परिचालक को पकड़ लिया और चालक वहा से फरार हो गया। इससे आक्रोशित वाल्मीकि समाज के लोगों ने जमकर हंगामा किया।

Update:2017-02-17 13:49 IST

मुरादाबाद : थाना कटघर क्षेत्र में गुलाबबाड़ी में बने श्मशान के गेट के बीचो-बीच लगी भगवान वाल्मीकि की मूर्ति की ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे मूर्ति नीचे गिर गई और क्षतिग्रस्त हो गई। वहां खड़े राहगीरों ने जब यह देखा तो मौके पर ट्रक में बैठे परिचालक को पकड़ लिया और चालक वहां से फरार हो गया। इससे आक्रोशित वाल्मीकि समाज के लोगों ने जमकर हंगामा किया।

क्या है पूरा मामला?

-भगवान वाल्मीकि की मूर्ति ट्रक को पीछे करने से गिरी।

-ट्रक के पीछे का हिस्सा गेट में जा लगा, जिससे मूर्ति क्षतिग्रस्त हुई।

-लोगों ने परिचालक को पकड़ लिया, जबकि चालक वहां से भाग गया।

क्या कहना है वाल्मीकि समाज के नेता का?

-वाल्मीकि समाज के नेता रवि द्रविड़ का मानना है कि चुनावी मौहाल चल रहा है।

-मौहाल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।

-उनका मानना है कि यह किसी नेता की सोची समझी साजिश है।

-रवि ने कहा, 'अगर इस मामले में कार्यवाही नहीं की गई तो हम लोग आंदोलन करेंगे।'

क्या कहना है पुलिस का?

-दूसरी तरफ पुलिस का मानना है कि सतीश नाम का चालक जब ट्रक को पीछे कर रहा था, तभी मूर्ति गिर गई।

-उनका कहना है कि इसमें किसी की सोची समझी साजिश नहीं है।

-फिलहाल पुलिस ने ट्रक समेत परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

-मामले की पूरी जांच में जुट गई है।

-चालक की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी।

Tags:    

Similar News