वाराणसी की कानून व्यवस्था में फिर सेंध, दंपत्ति की गोली मारकर हत्या

इसे लेकर विवाद होता रहता था। घटना के बाद रोते बिलखते परिवार के सदस्य पुलिस वालों से यह भी कहते रहे कि पहले से घटना की आशंका जताई जा रही थी लेकिन कुछ नहीं किया गया।;

Update:2023-05-22 16:13 IST
वाराणसी की कानून व्यवस्था में फिर सेंध, दंपत्ति की गोली मारकर हत्या

वाराणसी: जिले की कानून व्यवस्था को बदमाशों बे फिर से चुनौती दी। शनिवार की चेतगंज इलाजे में संपत्ति के विवाद में बदमाशों पति और पत्नी कु गोलू मारकर हत्या कर दी। आलम ये था कि गोलियों की तड़तड़ाहट से मोहल्ला गूंज उठा।

पिशाच मोचन के गद्दीदार की हत्या

पिशाच मोचन पर कर्मकांड कराने वाले गद्दी संचालक केके उपाध्याय काली महाल में रहते थे। शनिवार की सुबह घर के बाहर पहले उन्हें गोली मारी गई फिर घर में घुसकर पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस वक्त पत्नी बर्तन मांज रही थी।

यह भी पढ़ें: सीएम से न्याय मांगने के लिए सीतापुर गांव से आए लोगों से पुलिस की हुई नोकझोंक

इससे पहले कि गोली की आवाज सुनकर लोग जुटते हमलावर फरार हो गए। एक साथ दो हत्याओं की खबर से सनसनी फैल गई। स्थानीय पुलिस के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हत्या के पीछे संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है।

छोटे भाई पर आरोप

इन दिनों पितृ पक्ष के कारण पिचाश मोचन पर कर्मकांड कराने वालों की भीड़ लगी है। केके उपाध्याय की जजमानी ज्यादा होने के कारण इनके यहां ज्यादा भीड़ रहती थी, जबकि भाइयों की कमाई उतनी नहीं है।

यह भी पढ़ें: ट्रोल हो गईं सोनाक्षी सिन्हा, KBC में इस छोटे से सवाल का नहीं दे पाईं जवाब

इसे लेकर विवाद होता रहता था। घटना के बाद रोते बिलखते परिवार के सदस्य पुलिस वालों से यह भी कहते रहे कि पहले से घटना की आशंका जताई जा रही थी लेकिन कुछ नहीं किया गया।

Tags:    

Similar News