Varanasi News: वाराणसी में बड़ा हादसा, गंगा नदी में प्रभु घाट पर पलटी नाव, 4 लोग डूबे 2 को बचाया

यूपी के वाराणसी जिले से बड़े हादसे की खबर आ रही है। प्रभु घाट पर सोमवार को नाव पलट गई। हादसे के वक़्त नाव में सवार 4 लोग डूब गए। जबकि, नाविकों ने दो लोगों की जान बचा ली।;

Written By :  aman
Update:2022-05-23 15:23 IST

 प्रतीकात्मक चित्र 

Varanasi News: यूपी के वाराणसी जिले से बड़े हादसे की खबर आ रही है। प्रभु घाट पर सोमवार को नाव पलट गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे के वक़्त नाव में सवार 4 लोग डूब गए। जबकि, नाविकों ने दो लोगों की जान बचा ली। जानकारी के अनुसार, ये हादसा तब हुआ जब कुछ लोग वोटिंग कर रहे थे। तभी पानी भरने की वजह से नाव पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, नाव पलटते ही नाविकों ने नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान उन्होंने डूब रहे दो लोगों की जान बचाई। चार लोगों की तलाश अभी भी जारी है। स्थानीय पुलिस और गोताखोर लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं।

Tags:    

Similar News