Varanasi News: कड़ाहा पूजा के नाम पर खूब उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, पुलिस को नहीं लगी भनक
Varanasi News: वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार इलाके में कोरोना महामारी को रोकने के नाम पर कड़ाहा पूजन का आयोजन किया गया। जहां खूब उड़ाई गई कोरोना नियमों की धज्जियां।
Varanasi News: कोरोना (Corona) की संभावित तीसरी लहर को लेकर पूरा देश खौफजदा है. बावजूद इसके लोग कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी जिले में कुछ ऐसी तस्वीर देखने को मिली हैं। वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार इलाके में कोरोना महामारी को रोकने के नाम पर कड़ाहा पूजन का आयोजन किया गया। जहां खूब उड़ाई गई कोरोना नियमों की धज्जियां।
पूजा के नाम पर खूब उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार इलाके में कोरोना महामारी को रोकने के लिए कड़ाहा पूजन हुआ। वाराणसी के अर्दली बाजार में परम्परा के और पूजा के नाम पर लोग मौत के साथ खेलते दिखे। यहां कड़ाहा पूजा के नाम पर कोरोना के नियमों की धज्जियां खूब उड़ायी गई। इस पूजा में शामिल लोगों के जेहन में एक बार भी कोरोना को लेकर खौफ नजर नहीं आया। लोगों ने न मास्क लगााय न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। वहां के स्थानीय निवासी मीहिर भल्ला ने बताया कि खौलते हुए खीर में स्नान करने की वजह से कोरोना नहीं होगा। कोरोना महामारी को दूर करने के लिए लोग देवी मां को प्रसन्न करने में जुटे हैं। पूजा करने वाले लोग बताते हैं कि कड़ाहा पूजन से कोरोना संकट खत्म हो जाएगा। यहीं वजह है कि पांच गांवो के हजारों लोग पूजा में शामिल होने के लिए पहुंचे।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद पुलिस हुई सक्रिय
आपको बता दें कि पूजा में शामिल होने वाले लोगों को कोरोना नियमों की तनिक भी परवाह नहीं थी। हैरानी की बात यह है कि जिस जगह ये आयोजन हो रहा था उससे कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी है। जानकारी मुताबित पुलिस को इस आयोजन की भनक तक नहीं लग पाई। कड़ाहा पूजन की तस्वीरें तब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तब पुलिस कार्यवाई करने में जुटी। जानकारी मुताबित आयोजनकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है।