सोशल मीडिया पर किरकिरी से भड़के सीपी सतीश गणेश, पुलिसकर्मियों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि जनता के साथ दुर्व्यवहार किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।;
Varanasi news : पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने रविवार को पुलिसकर्मियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। सोशल मीडिया पर पुलिस की हो रही छिछालेदर से चिंतित सीपी ने अपने मातहतों को सख्त निर्देश दिए। कहा आम जनता के साथ बदतमीजी कतई बर्दाश्त नहीं होगी। जनता के साथ अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों को सख्त सजा मिलेगी।
बीते दिनों पहड़िया फल मंडी और अस्सी घाट पर वर्दी के नशे में चूर पुलिस वालों की बदतमीजी ने सुर्खियां बटोरी। सामने आई तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर जनता ने वाराणसी पुलिस की पुलिसिंग पर सवाल उठाये। हालांकि महकमे की साख बचाने के लिए सीपी ए सतीश गणेश ने आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस तरह की बढ़ती घटनाओं को लेकर सीपी ने अब सख्त हिदायत दी है। पुलिस लाइन में अपनी पहली क्राइम मीटिंग सीपी काफी उखड़े उखड़े नजर आएं।
पिछली कई घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का अपने स्वविवेक से पालन कराएं। किसी को भी प्रताड़ित करने की मंशा मन में न लाएं। महिलाओं और बच्चों के साथ हुई घटनाओं के आरोपियों को बख्शा न जाए। ऑपरेशन दस्तक मुहिम लगातार चले। एक अपराधी, एक चौकी इंचार्ज और एक माह के पैटर्न पर काम करें।अपहरण मामले में एक चौकी इंचार्ज औऱ एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करें।
पुलिस वालों को सख्त सन्देश
बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि जनता के साथ दुर्व्यवहार किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वाराणसी कमिश्नरेट में किसी भी आम जनता के साथ दुर्व्यवहार या कोई अकारण कार्रवाई हुई तो पुलिसकर्मी तत्काल दंडित होंगे। पिछली कई घटनाओं में जनता के साथ हुए दुर्व्यवहार को देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट ने कड़ा फैसला लिया है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आमजन का साथी बनकर उनकी समस्याओं को जाने और निस्तारण कराएं। पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि वह अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से ब्रीफ कर दें कि ड्यूटी के दौरान किसी भी व्यक्ति से शालीनता से पेश आये।आम जनता के साथ अच्छा आचरण रखा जाये जिससे जनता के बीच पुलिस की अच्छी छवि बने।
छवि सुधारने के लिए दिए निर्देश
कमिश्नर ने सभी पुलिसकर्मियों को ये भी निर्देश दिये कि कोई भी व्यक्ति ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता या सरकारी कार्य में बाधा डालता है तो उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग अवश्य की जाए।सम्बंधित व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार न कर उसके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई अमल में लायी जाए। पुलिस कमिश्नर ने कहा कोई भी ऐसा कार्य न किया जाए जिससे पुलिस विभाग की छवि खराब हो। पुलिसकर्मियों द्वारा की जाने वाली किसी भी दुर्व्यवहार/अभद्रता की घटना आम जनता द्वारा रिकॉर्ड कर ली जाती है या सीसीटीवी में रिकार्ड हो जाती है, जिसे आम जनता द्वारा सोशल मीडिया में डालकर उसका प्रचार प्रसार कर दिया जाता है, जिससे पुलिस की आम छवि खराब होती है।