Varanasi News: कोरोना की संभावित तीसरी लहर का खौफ, लापरवाही रोकने सड़क पर उतरी पुलिस
Varanasi News: वाराणसी में बेशक कोरोना की तीसरी लहर आने की प्रबल संभावना है, लेकिन अनलॉक के तीसरे फेज में लापरवाहियां साफ दिख रही हैं।;
Varanasi News: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बेशक कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona)आने की प्रबल संभावना है, लेकिन अनलॉक के तीसरे फेज में लापरवाहियां साफ दिख रही हैं। सड़क, बाजार से लेकर गली मोहल्लों तक में कोविड प्रोटोकॉल तार-तार हो रहा है। तस्वीरें इसकी हकीकत भी बयां कर रही हैं। हैरानगी यह है कि दूसरी लहर में हममें से बहुतों ने अपनों को खोया है और तीसरी लहर इससे भी ज्यादा घातक होने की आशंका जाहिर की गई है।
लिहाजा, कोविड-19 नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च (Police flag march) कर मास्क पहनना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही सेनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखने की अपील की। रविवार की शाम एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च काशी के प्रमुख घाट पंचगंगा घाट, शीतला घाट, गायघाट, प्रह्लाद घाट से भैंसासुर घाट होते हुए काशी की प्रमुख गली राजमन्दिर, श्यामबाजार, कालभैरव, विशेश्वरगंज होते हुए हरतीर्थ चौराहे होते हुए वापस कोतवाली पहुंची।
मास्क ना लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई
इस दौरान पुलिस ने कोविड-19 के नियमों (Covid-19 rules) का पालन करने, अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलने, मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सेनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखने की अपील की। इस दौरान कोतवाली इंस्पेक्टर बृजेश सिंह, आदमपुर इंस्पेक्टर सिदार्थ मिश्र, कबीरचौरा चौकी प्रभारी प्रीतम तिवारी, गायघाट चौकी प्रभारी अमित शुक्ला, अम्बियां मंडी चौकी प्रभारी अखिलेश वर्मा, सप्तसागर चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह आदि मौजूद रहे।