Varanasi News: शादी के घर में डांस करते हुए आया हार्ट अटैक, तत्काल हो गई मौत

Varanasi News: वायरल वीडियो में डांस करते हुए व्यक्ति अचानक लड़खड़ा कर गिर जाता है। बताया जा रहा है उसको हार्ट अटैक आया था और उसकी तत्काल मृत्यु हो गई।;

Report :  Sangeeta Singh
Update:2022-11-29 13:19 IST

Varanasi News

Varanasi News: वाराणसी के पिपलानी कटरा औघड़नाथ तकिया के पास एक शादी समारोह में डांस करते समय एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आने से उसकी तत्काल मौत हो गई। मौत होते ही शादी के समारोह की खुशियां मातम में बदल गई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना 25 नवंबर की बतायी जा रही है। वायरल वीडियो में डांस करते हुए व्यक्ति अचानक लड़खड़ा कर गिर जाता है। बताया जा रहा है उसको हार्ट अटैक आया था और उसकी तत्काल मृत्यु हो गई।

मृतक का नाम मनोज विश्वकर्मा बताया जा रहा है। पिपलानी कटरा औघड़नाथ तकिया के पास स्थित उसके घर में शादी का समारोह था। घर में विवाह की खुशियों में शामिल होते हुए मनोज विश्वकर्मा डांस कर रहे थे। इस दौरान उनको हार्ट अटैक आया जब तक लोग समझते उनकी मौत हो चुकी थी। बेसुध हालत में परिजन उन्हें लेकर अस्पताल भागे जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मनोज विश्वकर्मा की उम्र 40 वर्ष थी।

मौत से कब और कैसे मुकाबला हो जाए, किसी किसी को पता नहीं रहता। कुछ ऐसाही मामला वाराणसी में आया। यहां के चेतगंज इलाके के पिपलानी कटरा मोहल्ले में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब डांस के दौरान एक शख्स की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरा मोहल्ला गम में डूब गया है। हादसे से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

डांस के दौरान आया अटैक

पिपलानी कटरा के औघड़नाथ तकिया मोहल्ले में मनोज विश्वकर्मा के घर शादी थी। 25 नवंबर को परिवार के सभी लोग जुटे थे। इसमें महिलाएं भी शामिल थीं। घर के आंगन में मनोज परिवार के सदस्यों के साथ ढोल नगाड़े पर डांस कर रहे थे। डांस के दौरान ही मनोज अचानक गिर पड़े। देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ गई। जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता, उनकी मौत हो गई।

कम उम्र में हार्ट अटैक का बढ़ता खतरा

मनोज की उम्र महज चालीस साल थी। परिवार के लोगों के अनुसार मनोज शारीरिक रुप से काफी फिट थे। उन्हें किसी तरह की बीमारी नहीं थी। ऐसे में हार्ट अटैक से लोग हैरान हैं। फिलहाल घर के लोग इस हादसे से उबर नहीं पा रहे हैं। जिस वक्त ये हादसा हुआ, वहां मौजूद एक शख्स डांस का वीडियो बना रहा था। फिलहाल पांच सेकेंड के इस वीडियो के सामने आने से लोग भी इस खतरे को लेकर सशंकित हो गए हैं। हाल के दिनों में कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं। डॉक्टरों के मुताबिक़ कोरोना महामारी के बाद अटैक की संभावना तेज हो गई है।

Tags:    

Similar News