Varanasi News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अंधरापुल में पानी भरने को लेकर किया ट्वीट, यूजर्स ने अखिलेश को दिया जवाब
Varanasi News: स्वच्छता पुल के अंदर कमरभर पानी भरा हुआ था। जिसका वीडियो अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'बारिश के आते ही भाजपाई विकास का सच दिखा दिया है क्योटो बनाने चले थे और बेनिश बना दिया'। ;
Varanasi News: काशी में कल रात से मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं बारिश की बूंदों में सियासत को भी साधने में नेता पीछे नहीं हट रहे। वाराणसी के अंधरापुल अर्थात स्वच्छता पुल पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर बड़ा हमला बोला है। स्वच्छता पुल के अंदर कमरभर पानी भरा हुआ था। जिसका वीडियो अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'बारिश के आते ही भाजपाई विकास का सच दिखा दिया है क्योटो बनाने चले थे और बेनिश बना दिया'। वही अखिलेश यादव के ट्वीट करते ही ट्विटर यूजरों ने जमकर आड़े हाथ लिया।
Also Read
वाराणसी में गुरुवार की रात से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते सड़कें और चौराहे तालाब बन गए हैं। आंध्रापुल बारिश होते ही लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन जाता है भारी बारिश में अंध्रा पुल के नीचे कमर भर पानी भर गया जिसपर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए सवाल खड़ा किया। वहीं अखिलेश यादव के ट्वीट करते ही ट्रोलर्स ने भी जमकर खरी खोटी सुनाई।
अखिलेश यादव को ट्वीटर पर यूजरों ने दी ज्ञान
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ट्वीट करते ट्विटर पर वॉर छिड़ गया। लोक पक्ष और विपक्ष में अखिलेश यादव के खिलाफ लिखने लगे। ट्विटर यूजर सचिन जैन ने लिखा कि काशी में मंदिरों का जीर्णोद्धार विकास के झंडे में नहीं आता... क्योंकि आपकी सरकार में तो कब्रिस्तान की बाउंड्री बनती थी। रही बात जलभराव की तो एक साथ जब ज्यादा बारिश होती है तो ढलान वाली जगह पर जाता है जो धीरे-धीरे निकलता है।
वही ट्विटर यूजर अवध शरण साहू ने लिखा कि ये हैं अखिलेश खान जी यह नकारात्मक सोच की बीमारी के शिकार बन गए हैं आजम खान का हालचाल ले लो टीपू जी।
बारिश ने आते ही भाजपाई विकास का सच दिखा दिया
काशी को क्योटो बनाने चले थे लेकिन वेनिस बना दिया pic.twitter.com/tieYxVMbjF— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 29, 2023