Varanasi News: कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू सपरिवार पहुंचे वाराणसी, जानिए क्या बोले सिद्धू
Varanasi News: पॉलिटिकल सवालों से नवजोत सिंह सिद्धू ने किया किनारा।;
Varanasi News: पंजाब कांग्रेस के नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू निजी यात्रा पर वाराणसी पहुंचे। वाराणसी के हथुआ मार्केट स्थित एक निजी होटल में मीडिया से हुई बातचीत में पूर्व क्रिकेटर सिध्दू ने बताया कि ये उनकी बेहद निजी धार्मिक यात्रा है और वो अपनी पत्नी के साथ यहाँ आये हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी कैंसर की मरीज हैं और उनकी प्रबल इच्छा थी कि इस धार्मिक नगरी में बाबा विश्वनाथ और माता विशालाक्षी का दर्शन-पूजन किया जाय।
राजनीतिक सवालों से सिद्धू ने किया किनारा
उन्होंने कहा कि उनकी माँ भी एक हिन्दू थीं और मैं भी माँ दुर्गा का भक्त हूँ, वो मेरी गुरु माँ हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने किसी भी राजनीतिक सवालों को ना पूछने का आग्रह किया और कहा कि यदि किसी राजनीतिक यात्रा पर आऊंगा तो आपके हर सवालों का जवाब दूंगा।