Varanasi News: सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी काशी, स्कूटी सवार अधेड़ को बदमाशों ने मारी गोली

Varanasi News: पहले से ही बदमाश राजकुमार यादव का पीछा कर रहे थे । सूनसान जगह देखकर बदमाशों ने स्कूटी सवार राजकुमार यादव पर फायर झोंक दिया।;

Update:2023-07-14 10:08 IST
Varanasi firing news (photo: social media )

Varanasi News: सारनाथ थाना क्षेत्र के तिलमापुर के पास बाइक सवार बदमाशों ने अधेड़ को मारी गोली। सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहली काशी। बाइक से आये बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार यादव किसी काम से तिलमापुर गांव में आए हुए थे। पहले से ही बदमाश राजकुमार यादव का पीछा कर रहे थे । सूनसान जगह देखकर बदमाशों ने स्कूटी सवार राजकुमार यादव पर फायर झोंक दिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।

स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना सारनाथ थाने को दिया। मौके पर सारनाथ एसओ पहुंचे और घायल व्यक्ति को पहले पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया। गोली से घायल व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सिंह मेडिकल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हुए हैं। गोली चलने के पीछे कारणों की जांच पड़ताल में जुटी है पुलिस।

Tags:    

Similar News