Varanasi: उदय प्रताप कॉलेज में आयोजित पोस्टर मेकिंग, मॉडल एवं रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा

Varanasi News: रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अभिलाषा तिवारी और टीम (बीएससी पंचम सेमेस्टर), द्वितीय स्थान श्रेया जयसवाल और टीम (बीएससी पंचम सेमेस्टर) तथा तृतीय स्थान पर आकांक्षा यादव और टीम (बीएससी पंचम सेमेस्टर) रही।;

Update:2023-11-05 15:28 IST

Science festival based on science technology and innovation organized in Uday Pratap College

Varanasi News: उदय प्रताप कॉलेज में रविवार को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार पर आधारित विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव विज्ञान एवं कृषि संकायों के छात्र छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था। जिसमें 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन गूगल फॉर्म के जरिए रजिस्ट्रेशन किया था। कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग, मॉडल एवं रंगोली आदि की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपने-अपने विचारों और नवाचार के उद्देश्यों को पोस्टर, रंगोली और मॉडल के जरिए प्रदर्शित किया। इन सभी थीमों का मूल्यांकन अलग-अलग निर्णायक मंडल द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में ये रहे विजेता

मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम विजेता शिफा इदरीसी और टीम, द्वितीय विजेतआओ में टाई अप रहा जिसमे सात्विक त्रिपाठी और टीम जो की बीएससी पंचम सेमेस्टर की छात्रा है। काजल सिंह और टीम जो बीएससी (एजी) तृतीय सेमेस्टर की छात्रा है। तृतीय विजेता आदित्य कुमार कश्यप बीएससी (एजी) सप्तम सेमेस्टर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नैंसी और टीम (बीएससी तृतीय सेमेस्टर), द्वितीय रूद्र प्रताप वर्मा और टीम (बीएससी पंचम सेमेस्टर) तथा तृतीय विजेता प्रणामिका मिश्रा और टीम (बीएससी प्रथम सेमेस्टर) रहे। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अभिलाषा तिवारी और टीम (बीएससी पंचम सेमेस्टर), द्वितीय स्थान श्रेया जयसवाल और टीम (बीएससी पंचम सेमेस्टर) तथा तृतीय स्थान पर आकांक्षा यादव और टीम (बीएससी पंचम सेमेस्टर) रही।

कार्यक्रम में ये उपस्थित रहे

महोत्सव के मुख्य अतिथि आतिफ खान साइंटिस्ट डी, परमाणु अनुसंधान विभाग, इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च कलपक्कम तमिलनाडु ने छात्र छात्राओं को बैक्टीरियोफेज और बायोफाउल्डिंग के विषय में व्याख्यान के जरिए विस्तार पूर्वक समझाया। मुख्य अतिथि का स्वागत उदय प्रताप कॉलेज के प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन सत्य शरण मिश्रा (सह संयोजक) ने किया। कार्यक्रम के दौरान जंतु विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो. तुमुल सिंह, प्रीति यादव व कीर्ति सिंह तथा महोत्सव के सह संयोजक सतीश प्रताप सिंह एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News