Varanasi: पीएम मोदी के रोड शो लेकर ट्रैफिक में किया गया बदलाव, रूट एडवाइजरी जारी

Route Diversion in Varanasi: प्रधानमंत्री मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगे। इसको लेकर वाराणसी प्रशासन ने कई जगहों पर ट्रैफिक में बदलाव किया है। इसको लेकर अलग से रूट एडवाइजरी भी जारी की गई है।

Report :  Aniket Gupta
Update:2024-05-13 14:01 IST

वाराणसी पुलिस प्रशासन ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Route Diversion in Varanasi: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी लगातार अलग-अलग राज्यों में जाकर चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। बीते दिन उन्होंने बिहार की राजधानी पटना में रोड शो किया। इस दौरान पीएम के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे, जहां वो मेगा रोड शो करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी पहले सिंह द्वार स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। माल्यार्पण के बाद पीएम यहां से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के इस रोड शो के लिए वाराणसी पुलिस प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। रोड शो में आने वाली भीड़ को देखते हुए वाराणसी में कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया गया है। बता दें, कल यानी 14 मई को प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन होना है। इस सीट पर सबसे अंतिम चरण यानी 1 जून को चुनाव होंगे।

इस रोड से होकर गुजरेगा पीएम का रोड शो

रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो आज लंका से शुरू होगा और अस्सी, सोनारपुरा, जंगम बाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाकर समाप्त होगा। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर वाराणसी में जगह-जगह पंडाल बनाए गए हैं, जहां अलग-अलग संगठनों से जुड़े लोग उनका स्वागत करेंगे। 

वाराणसी प्रशासन ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक कई जगहों पर रूट डायवर्ट रहेगा। इस दौरान रामनगर चौराहे से बीएचयू की तरफ आवाजाही बंद रहेगी। इस रूट से सिर्फ रोड शो से संबंधित गाड़ियां ही गुजर सकेंगी।

  • रामनगर से भिखारीपुर या शहर जाने वाले लोग टेंगरा मोड़ से होकर आगे जा सकेंगे। सीर गेट तिराहा से आने वाली गाड़ियां डाफी पुलिस चौकी और लोटूबीर बाबा मंदिर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
  • बता दें, भगवानपुर मोड़ तिराहा और नरिया तिराहा से बीएचयू की तरफ जाने में मनाही होगी। इस रूट से जाने वाले वाहनों को करौंदी चौराहा, चितईपुर चौराहा, संकट मोचन तिराहा और दुर्गाकुंड होते हुए आगे जाना होगा।
  • अखरी बाईपास चौराहा से नगर क्षेत्र की ओर जाने वाला रोड पूरी तरह बंद रहेगा। संकटमोचन तिराहा से आने वाली गाड़ियां साकेत नगर कॉलोनी और दुर्गाकुंड मंदिर से होकर जा सकेंगे।
  • भेलूपुर चौराहे से आने वाली गाड़ियों को आईपी विजया की तरफ डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा अग्रवाल तिराहा से सोनारपुरा और अस्सी घाट आने वाली सड़क भी बंद रहेगी।
  • सोनारपुरा से तिराहे की ओर से कोई भी वाहन वीआईपी रूट की ओर नहीं जा सकेगा। रामापुरा चौक से आने वाले वाहनों को गुरुबाग और लहुराबीर से बढ़ाया जाएगा।
  • मैदागिन चौराहे से आने वाली गाड़ियां भी विश्वेश्वरगंज और लहुराबीर से होकर जा सकेंगी।
Tags:    

Similar News