Varanasi News : प्रेमिका के ऑफिस पहुंचा युवक, जहर खाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा हमेशा लड़के गलत नहीं होते
Varanasi News : प्रेमिका और उसके परिजनों के अपमानित होने का जिक्र भी सुसाइड नोट में किया है। सत्यम ने जहर खाने से पहले ट्विटर पर पीएम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी, वाराणसी पुलिस, एडीजी समेत सभी अधिकारियों को ट्वीट भी किया था।;
Varanasi News : प्रेमिका और उसके परिजनों के अपमानित होने का जिक्र भी सुसाइड नोट में किया है। सत्यम ने जहर खाने से पहले ट्विटर पर पीएम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी, वाराणसी पुलिस, एडीजी समेत सभी अधिकारियों को ट्वीट भी किया था।
Also Read
वाराणसी। शहर के महमूरगंज इलाके में आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी के ऑफिस में युवक ने जहर खाकर की खुदकुशी। सुसाइड नोट में लिखा हमेशा लड़के गलत नहीं होते...
सोशल मीडिया पर बाकायदा 4 पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर युवक ने ऑफिस के अंदर जहर खा लिया। आनन-फानन में ऑफिस के स्टाफ और पुलिस के द्वारा युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार वाराणसी के ईश्वरगंगी का रहने वाला सत्यम सागर चैरसिया ने अपनी प्रेमिका और उसके परिजनों के ऊपर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी के ऑफिस के अंदर जहर खा लिया। सत्यम ने अपने प्रेमिका के नाम से सुसाइड नोट में लिखा कि हमेशा लड़के गलत नहीं होते हैं...प्रेमिका और उसके परिजनों के अपमानित होने का जिक्र भी सुसाइड नोट में किया है। सत्यम ने जहर खाने से पहले ट्विटर पर पीएम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी, वाराणसी पुलिस, एडीजी समेत सभी अधिकारियों को ट्वीट भी किया था। ट्वीट करने के बाद सत्यम ने प्रेमिका के दफ्तर पहुंचकर जहर खा लिया।
चेतगंज की रहने वाली प्रेमिका से सत्यम रजामंदी से शादी भी कर लिया था। प्रेमिका की बहन की शादी के बाद से प्रेमिका के व्यवहार में अचानक परिवर्तन आ गया और वह सत्यम से दूरी बनाने लगी जिससे सत्यम अपसेट रहने लगा और प्रेमिका के ऑफिस जाकर जहर खा लिया। जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सत्यम ने ट्वीट कर की थी शिकायत
सत्यम सागर चैरसिया ने सुसाइड करने से पहले पीएम, सीएम, डीजीपी और वाराणसी के पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाते हुए पोस्ट भी डाला था। सत्यम ने अपने पोस्ट में लिखा था कि लड़के हमेशा गलत नहीं होते हैं... 8 पन्ने के सुसाइड नोट में सत्यम ने प्रेमिका के परिजनों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे। प्रेमिका के परिजनों के द्वारा सत्यम सागर की बार-बार बेइज्जती की जाती थी जिससे आहत होकर सत्यम सागर चैरसिया ने आत्मघाती कदम उठाया।
@narendramodi @myogiadityanath @UPGovt @Uppolice @dgpup @varanasipolice @adgzonevaranasi @chetanupadhyaya @RajnishJaiHindi
Mujhe nyay chahiye
plz aplog nyay dilaye
Matter 4 page k note me likha h
Hamesha ladke hee galat nahi hote
Shuru se ant tak janch ho aur kathor karyawahi ho pic.twitter.com/GaEAyZNREw— Satyam Chaurasiya?? (@schaurasia872) June 10, 2023