वरुणा एक्सप्रेस 28 फरवरी से 17 मार्च तक चारबाग में होगी टर्मिनेट
वाराणसी से कानपुर सेंट्रल के बीच चलने वाली ट्रेन 24227-24228 वरुणा एक्सप्रेस 28 फरवरी से 17 मार्च तक चारबाग में शार्ट टर्मिनेट होगी। उत्तर रेलवे प्रशासन ने वाराणसी से कानपुर सेंट्रल के बीच चलने वाली ट्रेन 24227-24228 वरुणा एक्सप्रेस को 28 फरवरी से 17 मार्च तक लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया है।
लखनऊ: वाराणसी से कानपुर सेंट्रल के बीच चलने वाली ट्रेन 24227-24228 वरुणा एक्सप्रेस 28 फरवरी से 17 मार्च तक चारबाग में शार्ट टर्मिनेट होगी। उत्तर रेलवे प्रशासन ने वाराणसी से कानपुर सेंट्रल के बीच चलने वाली ट्रेन 24227-24228 वरुणा एक्सप्रेस को 28 फरवरी से 17 मार्च तक लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के चारबाग में शार्ट टर्मिनेट होने से यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें.....पुलवामा हमला : भोजपुरी एक्ट्रेस की PM मोदी से अपील, कहा-उड़ा दो पकिस्तान
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने बुधवार को बताया कि वाराणसी से कानपुर सेंट्रल के बीच चलने वाली ट्रेन 24227-24228 वरुणा एक्सप्रेस 28 फरवरी से 17 मार्च तक लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी। यह ट्रेन अब यहां से कानपुर सेंट्रल रवाना नहीं होगी। इसी तरह कानपुर सेंट्रल से वाराणसी जाने वाली वरुणा एक्सप्रेस अब चारबाग रेलवे स्टेशन से ही वाराणसी रवाना होगी।
यह भी पढ़ें.....24 फरवरी को गोरखपुर जाएंगे PM मोदी, पूर्वांचल को देंगे 9325 करोड़ का तोहफा
उन्होंने बताया कि यात्रियों को सुविधा के लिए चारबाग से गुजरने वाली 15 ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव छह महीने के लिए प्रयोगिक तौर पर बढ़ा दिए गए हैं। 15 ट्रेनों के ठहराव बढ़ने से यात्रियों को अब बेहतर विकल्प मिलेंगे।
यह भी पढ़ें.....कुलभूषण जाधव केसः हेग स्थित ICJ में आज जवाब देगा भारत
अतिरिक्त ठहराव वाली ट्रेनों में 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस, 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस, रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सदभावना एक्सप्रेस, दिल्ली-कटिहार चंपारन हमसफर एक्सप्रेस, मालदा टाउन-दिल्ली-फरक्का एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल हैं।