UP Vegetable Price Today: सब्जियों के दाम में आई गिरावट, देखें आज अपने शहर की नई रेट लिस्ट

UP Vegetable Price Today: वहीं प्याज के भाव में हल्की वृद्धि दिखाई दी है। मंडी में आज प्याज का खुदरा भाव 40 रुपये किलो पर आ गया है, जो कुछ दिन पहले 25 रुपए किलो मारा मारा फिर रहा था

Update:2023-08-19 11:09 IST
UP Vegetable Price Today 25 July 2023 (सोशल मी़डिया)

UP Vegetable Price Today: बारिश की वजह से जून के आखिरी हफ्ते में बढ़े सब्जी के भाव से अब जाकर लोगों को राहत मिली है। बीते एक महीने से अधिक समय से सबसे बुरा हाल टमाटर के भाव ने लोगों का किया। इस दौरान टमाटर की कीमतें 300 रुपये तक गईं, जिसकी वजह से लोगें के घरों का बजट तक खराब हो गया था। वहीं, अब यूपी की मंडी में टमाटर 70 से 80 रुपए किलो पर आ गया है, जिससे लोग राहत की सांस ले रहे हैं। ऐसे उम्मीद जताई जा रही है कि अगले हफ्ते तक टमाटर मंडी में 40 रुपये किलो तक आ जाएगा, जिस भाव में अभी सरकार अपनी एजेंसियों के माध्यम से लोगों को मुहैया करवा रही है।इसके अलावा बाजार में हरी सब्जी के दाम भी कम हुए हैं और यह 50 रुपये किलो के नीचे चल रहे हैं, लेकिन हरी मिर्च, अदरक और लहसुन के दाम आज भी ऊंचे बने हुए हैं।

प्याज में तेजी शुरू

यूपी की राजधानी लखनऊ मंडी में हरी मिर्च, अदरक और लहसुन के खुरदा भाव की बात करें तो यह 100 से लेकर 200 रुपये किलो के बीच हैं। आलू 25 रुपये, बैगन 20 रुपये किलो हैं तो वहीं प्याज के भाव में हल्की वृद्धि दिखाई दी है। मंडी में आज प्याज का खुदरा भाव 40 रुपये किलो पर आ गया है, जो कुछ दिन पहले 25 रुपए किलो मारा मारा फिर रहा था। कुल मिलाकर मंडी में अब लोगों को सब्जी के भाव से राहत मिल रही है। चाहें तो आप अपने शहर की मंडी में सब्जी का लेटेस्ट क्या भाव है, यहां से पता कर सकते हैं।

लखनऊ मंडी में सब्जी का भाव

सब्जी का नाम---- खुदरा भाव प्रतिकिलो

अदरक- 160 रुपये किलो

फूल गोभी- 40 रुपये / प्रति पीस

टमाटर- 80 रुपये किलो

हरी मिर्च - 90 रुपये किलो

घुइयां- 60 रुपये किलो

पालक- 80 रुपये किलो

गाजर- 60 रुपये किलो

आलू - 25 रुपये किलो

लहसुन- 180 रुपये किलो

प्याज- 25 रुपये किलो

नींबू - 80 रुपये किलो

भिंडी - 40 रुपये किलो

परवल- 40 रुपये किलो

करेला - 40 रुपये किलो

हरी धनिया- 110 रुपये किलो

तरोई- 40 रुपये किलो

कद्दू - 30 रुपये किलो

लौकी - 30 रुपये किलो

सेम- 40 रुपये किलो

कानपुर मंडी में सब्जी के भाव

सब्जी>>प्रतिकिलो>>थोक भाव>>खुदरा भाव>>मॉल भाव

केले का फूल किग्रा/पीसी ₹ 21 ₹ 24 - 27 ₹ 25 - 35

शिमला मिर्च किलोग्राम / पीसी ₹ 48 ₹ 55 - 61 ₹ 58 - 79

करेला किलो/पीसी ₹ 32 ₹ 37 - 41 ₹ 38 - 53

लौकी किलोग्राम/पीसी ₹ 24 ₹ 28 - 30 ₹ 29 - 40

पत्तागोभी किग्रा/पीसी ₹ 26 ₹ 30 - 33 ₹ 31 - 43

गाजर किलोग्राम / पीसी ₹ 48 ₹ 55 - 61 ₹ 58 - 79

फूलगोभी किलोग्राम/पीसी ₹ 25 ₹ 29 - 32 ₹ 30 - 41

अरबी के पत्ते (तारो के पत्ते) किग्रा/पीसी ₹ 14 ₹ 16 - 18 ₹ 17 - 23

धनिया पत्ती किग्रा / पीसी ₹ 10 ₹ 12 - 13 ₹ 12 - 17

बैंगन किलोग्राम / पीसी ₹ 23 ₹ 26 - 29 ₹ 28 - 38

लहसुन किलो/पीसी ₹ 142 ₹ 163 - 180 ₹ 170 - 234

अदरक किलोग्राम / पीसी ₹ 145 ₹ 167 - 184 ₹ 174 - 239

हरी मिर्च किलो/पीसी ₹ 94 ₹ 108 - 119 ₹ 113 - 155

भिंडी किलोग्राम/पीसी ₹ 41 ₹ 47 - 52 ₹ 49 - 68

प्याज बड़ा किलो/पीसी ₹ 27 ₹ 31 - 34 ₹ 32 - 45

केला (कच्चा केला) किग्रा/पीसी ₹ 11 ₹ 13 - 14 ₹ 13 - 18

आलू किलो/पीसी ₹ 30 ₹ 35 - 38 ₹ 36 - 50

कद्दू किलो/पीसी ₹ 21 ₹ 24 - 27 ₹ 25 - 35

मूली (डाइकोन) किग्रा/पीसी ₹ 32 ₹ 37 - 41 ₹ 38 - 53

तुरई किलो/पीसी ₹ 29 ₹ 33 - 37 ₹ 35 - 48

पालक किलो/पीसी ₹ 13 ₹ 15 - 17 ₹ 16 - 21

टमाटर किलो/पीसी ₹ 69 ₹ 79 - 88 ₹ 83 – 114

सब्जियों के भाव में आई गिरावट

लखनऊ में सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि पहले की अपेक्षा सब्जी की भाव में गिरावट हुई है। शहर की फुटकर सब्जी मंडियों टमाटर और दूसरी सब्जियों की डिमांड अधिक देने को मिली है। दाम घटने से लोग अब मंडी में आ रहे हैं।

Tags:    

Similar News