Mirzapur News : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मीरजापुर मंडलीय अस्पताल पहुंचीं अचानक , ऑक्सीजन प्लांट जल्द तैयार करने का दिया निर्देश

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रबंधन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां जल्द पूरी कर ली जाएं।

Report :  Brijendra Dubey
Published By :  Ashiki
Update:2021-09-18 20:09 IST

  मंडलीय अस्पताल पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

Mirzapur News : अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए अचानक मंडलीय अस्पताल पहुंच गईं, जहां उन्होंने आकस्मिक जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कोरोना प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया एवं इसे जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. पीडी गुप्ता एवं सीएमएस पुरुष अस्पताल, डॉ. आलोक एवं सीएमएस महिला अस्पताल डॉ. संजय पांडेय ने एक महीने में ऑक्सीजन प्लांट के चालू होने का आश्वासन दिया।


दो ऑक्सीजन प्लांट चालू

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रबंधन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए। बता दें कि मरीजों के बेहतर इलाज हेतु फिलहाल मीरजापुर शहर में स्थित अस्पतालों में दो ऑक्सीजन प्लांट चालू हैं एवं तीसरे ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण हो रहा है। यह प्लांट अगले एक पखवाड़े में तैयार हो जाएगा।


960 लीटर प्रति मिनट होगा उत्पादन

इस मौके पर सीएमओ डॉ. पीडी गुप्ता ने बताया कि लगभग 96 लाख की लागत से निर्मित होने वाले इस प्लांट से प्रति मिनट 960 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। इससे 100 बेड को ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी। इस अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा, युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक राहुल प्रकाश कोल, प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता मंच रमेश पटेल, प्रदेश सचिव छात्र मंच दिलीप सिंह पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य छात्र मंच आरिफ खान, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, युवा मंच जिलाध्यक्ष उदय पटेल, अनुसूचित मंच जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद कनौजिया, आई टी मंच जिला अध्यक्ष हेमंत बिंद, सहकारिता मंच जिला अध्यक्ष शालिगराम पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, नगर अध्यक्ष अशोक पटेल, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार, सांसद प्रतिनिधि संतोष विश्वकर्मा, युवा नेता रामवृक्ष, दुर्गेश पटेल, वरिष्ठ पदाधिकारी आनंद पटेल, संतोष कुमार पटेल,अरुणेश पटेल, इंद्रजीत पटेल, आदि लोग उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News