UP Election 2022: सोनभद्र में सपा ने खोले पत्ते, 3 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, एक पर सस्पेंस बरकरार
Sonbhadra News: कांग्रेस के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी सोनभद्र को लेकर पत्ते खोल दिए हैं। जिले में स्थित चार विधानसभाओं में से तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चर्चाओं पर विराम लगा दिया गया है।;
Sonbhadra News: कांग्रेस के बाद अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी सोनभद्र (Sonbhadra) को लेकर पत्ते खोल दिए हैं। जिले में स्थित चार विधानसभाओं में से तीन सीटों पर बृहस्पतिवार को दोपहर बाद प्रत्याशी घोषित कर चर्चाओं पर विराम लगा दिया गया है। राबर्ट्सगंज (Robertsganj) में जहां पुराने चेहरे अविनाश कुशवाहा को ही तीसरी बार टिकट दिया गया है।
वहीं, कद्दावर आदिवासी नेता तथा सपा सरकार (SP Government) में मंत्री रह चुके विजय सिंह गोंड़ को दुद्धी विधानसभा क्षेत्र (Duddhi Assembly Area) से विधायक का प्रत्याशी बनाया गया है। ओबरा में नए चेहरे को तरजीह दी गई है। यहां से जिला पंचायत सदस्य पटवध और रेडिया के पूर्व प्रधान सुनील सिंह गोंड़ को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
राबर्ट्सगंज (Robertsganj Assembly Area) के पूर्व विधायक तथा पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके अविनाश कुशवाहा पर एक बार फिर से पार्टी नेतृत्व ने विश्वास जताया है। अविनाश की सजातीय बिरादरी के अलावा अन्य बिरादरी और वर्ग में मजबूत पकड़ बताई जाती है। इसी तरह सात बार लगातार दुद्धी (Duddhi Assembly Area) के विधायक रह चुके विजय सिंह गोंड़ को पिछले विधानसभा चुनाव में मामूली अंतर से हार सहनी पड़ी थी। उस बार उन्होंने बसपा (BSP) के सिंबल पर चुनाव लड़ा था। इस बार वह एक बार फिर से सपा (SP) की तरफ से चुनाव मैदान में हैं। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के मुख्यमंत्रित्व काल में मंत्री भी रह चुके हैं। आदिवासी समुदाय में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है।
ओबरा (Obra Assembly Area) से प्रत्याशी घोषित सुनील सिंह गोंड़ मिलनसार व्यक्तित्व के स्वामी हैं। पिछली बार ओबरा (Obra Assembly Area) में अनपरा क्षेत्र के रहने वाले रवि सिंह गोंड़ बड़कू ने उम्मीदवारी की थी। 2012 के मुकाबले 2017 में सपा को ज्यादा वोट भी हासिल हुए थे। इसी आधार पर बड़कू इस बार भी टिकट की दौड़ में मजबूती से लगे हुए थे लेकिन पार्टी ने यहां नए चेहरे पर भरोसा जताया है।
घोरावल विधानसभा सीट पर प्रत्याशी नहीं किया घोषित
इसके चलते इस सीट पर सपा की क्या स्थिति रहेगी? इसको लेकर लोगों में दिलचस्पी जगने लगी है। घोरावल विधानसभा (Ghorawal Assembly) से पूर्व विधायक रमेशचंद्र दुबे, सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवार रह चुके जय प्रकाश पांडेय चेखुर की तरफ से मजबूती से दावेदारी की जा रही है। अभी इस सीट पर प्रत्याशी घोषित न होने से, किसको टिकट मिलेगा? इस को लेकर सस्पेंस कायम है। बता दें कि अभी तक कांग्रेस की तरफ से ओबरा सिर्फ प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं भाजपा की तरफ से अभी पत्ते नहीं खोले गए हैं। बसपा की तरफ से भी अधिकृत प्रत्याशियों की सूची सामने आनी बाकी है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।