UP Election 2022 PM Modi in Sonbhadra : सोनभद्र में यूक्रेन संकट पर बोले मोदी- 'आपसे है वादा, सभी नागरिक को सुरक्षित लाऊंगा'
UP Election 2022: पीएम ने कहा, 'युद्ध क्षेत्र में फंसे भारतीयों को ज्यादा तेजी से निकालने के लिए हमारी सेना और वायुसेना को लगाया गया है। आगे कहते हैं, 'मैं आज देश के लोगों को ये विश्वास दिलाता हूं, कि भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित देश वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।';
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनभद्र पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यूक्रेन में फंसे भारतीय को निकालने में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। पीएम मोदी ने कहा, 'यह भारत का बढ़ता सामर्थ्य ही है कि हम यूक्रेन में फंसे हमारे देश के नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं। 'ऑपरेशन गंगा' के तहत अब तक कई हजार भारतीयों को वहां से देश वापस लाया जा चुका है।'
यूक्रेन संकट के बीच फंसे भारतीयों के ताजा हालात पर पीएम ने कहा, 'युद्ध क्षेत्र में फंसे भारतीयों को ज्यादा तेजी से निकालने के लिए हमारी सेना और वायुसेना को लगाया गया है। आगे कहते हैं, 'मैं आज देश के लोगों को ये विश्वास दिलाता हूं, कि भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित देश वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।'
'परिवारवादी' भारत को ताकतवर नहीं बना सकते'
इसके बाद एक बार फिर यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर लौटते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'जो लोग आत्मनिर्भर भारत अभियान का मजाक उड़ाते हों, भारत की सेनाओं के अपमान करते हों, देश के उद्यमियों की मेहनत से चल रहे 'मेक इन इंडिया' अभियान का मखौल उड़ाते हों। वो 'घोर परिवारवादी' लोग भारत को कभी ताकतवर नहीं बना सकते।' ये बातें कहते हुए पीएम मोदी ने निशाने पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी को रखा।
परिवारवादियों ने कदम-कदम पर देश का अपमान किया
आज सोनभद्र की चुनावी जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कदम-कदम पर 'परिवारवादियों' शब्द का इस्तेमाल। उन्होंने आगे कहा, परिवारवादी हर कदम पर देश का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ये अपमान उत्तर प्रदेश के की जनता का है। आजादी के बाद इन लोगों को जब-जब सरकार बनाने का मौका मिला, इन्होंने आपको पीछे रखकर खुद को हमेशा आगे रखा। आप ऐसे लोगों को कभी माफ मत करना।'
एक बार फिर दें मौका
पीएम मोदी ने कहा, 'देश की मजबूती और तरक्की के लिए बीजेपी की सरकार जरूरी है। चाहे आदिवासी हों या वनवासी, दलित या कुचले वर्ग का विकास सभी के लिए बीजेपी सरकार का सत्ता में रहन जरूरी है। उन्होंने कहा, जब उद्योगपति आएंगे तभी रोजगार भी मिलेगा। इसके लिए आधारभूत संरचना, बड़े पैमाने पर सुधार, सड़कों का जाल, हवाई विस्तार, जलमार्ग, मेट्रो, यूपी को एक छोर से दूसरे छोर तक जोड़ने का काम, 22 घंटे बिजली, इंटरनेट का विस्तार सभी जरूरी है। उन्होंने आगे कहा, साल 2014, 2017, 2019 की तरह 2002 में भी एनडीए गठबंधन को वोट दें और बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार बनायें।'
नहीं तो भ्रष्टाचारी डकार जाएंगे पैसा
पीएम ने कहा, 'सोनभद्र में 10 मार्च से तेजी से पक्का घर बनेगा। यहां प्रत्येक गरीब को पक्का घर मिलेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने 'नल से जल' योजना की भी बात की। उन्होंने कहा, इस योजना पर काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा, अगर भ्रष्टाचारी मजबूत हुए तो सारा आपका हक का पैसा डकार ले जाएंगे। इसलिए सोनभद्र के लोगों को सोच-समझकर वोट करना है।'