वायरल वीडियो की वजह से पहासू में हुआ सांप्रदायिक बवाल, हिंदू संगठनों में आक्रोश

जिले की फिजा को खराब करने के उद्देश्य से एक युवक ने एक समुदाय के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल कर दिया। धर्म विशेष पर टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता भड़क गए।

Update:2017-02-26 19:09 IST

बुलंदशहर : जिले की फिजा को खराब करने के उद्देश्य से एक युवक ने एक समुदाय विशेष के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल कर दिया। धर्म विशेष पर टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता भड़क गए।

दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आए गए और जमकर पथराव हुआ। पथराव में कई लोग घायल हो गए। बवाल की खबर मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। उपद्रवियों पर तो पुलिस ने काबू पा लिया है लेकिन इलाके में फिलहाल तनाव की स्थिति बनी हुई है।

लोगों में आक्रोश

-सोशल मीडिया पर नफरत भरे वीडियो को वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया।

-रविवार को बुलंदशहर के हजारों हिन्दू संगठनों के लोग एकत्र होकर कस्बा पहासू पहुंच गए।

-वहां पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस से करने लगे।

-हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन भी कर दिया है।

-लेकिन उस वक्त शहर का मौहालों काफी खराब हो गया, जब हिन्दूवादी संगठन के लोग भारत माता की जय के नारे बोलते हुए मैन बाजार से निकल रहे थे।

-तभी एक समुदाय के लोगों ने हिन्दूवादी संगठनों पर छतों से पथराव शुरू कर दिया।

-जिसमें हिंदूवादी संगठन के काफी लोगों को चोटें आई, जिन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

आगे की स्लाइड्स में पढ़े पूरी खबर ...

हिंदूवादी संगठन भड़के

-इस बात से हिंदूवादी संगठन के लोग भड़क गए और पहासू की सब्जी मंडी में घुस गए।

-एक समुदाय के लोगों की दुकानों को तोड़-फोड़ दिया।

-दोनों तरफ से पथराव भी हुआ, जिसमें दोनो पक्ष के कई लोग घायल हो गए।

-सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने लोगों को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

-हालांकि अभी भी पहासू कस्बे में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

-शहर के चप्पे-चप्पे पर कई थानों की पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

वीडियो में किया अपशब्दों का प्रयोग

-सोशल मीडिया पर वायल होने वाली वीडियो में बोलने वाले शख्स अपने आप को पहासू के कस्बा पठानटोला निवासी बता रहा है।

-वायरल हुए इस वीडियो में शख्स अपने आप को दूसरे समुदाय का बता रहा है।

-वीडियो में एक समुदाय के खिलाफ बेहद गंदे और अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए जमकर जहर उगल रहा है।

-वीडियो में युवक ने खासकर महिलाओं के लिए अनुचित शब्दों का प्रयोग किया है।

-साथ ही देश के प्रधानमंत्री के बारे में भी अपशब्दों का प्रयोग किया गया है।

अधिकारियों ने डाला डेरा

पहासू क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी अन्जनेय कुमार सिंह, एसएसपी सोनिया सिंह, एडीएम (इ) अरविंद्र कुमार, एसपी रूलर जगदीश शर्मा, एसपी क्राइम और सीओ ने डेरा डाल लिया है। इलाके के सम्मानित लोगों को बुलकार मामले को शांत कराने के प्रयास किए जा रहे है।

हैदराबाद में बनाया वीडियो

-पहासू के रहने वाले एक युवक ने हैदराबाद में एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो बना कर वायरल कर दिया।

-पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी की तमाम धाराओं के तहत मामले दर्ज कर लिया है।

-पुलिस ने उसके परिवार के एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।

-आरोपी युवक हैदराबाद में दरी बेचने का काम करता है,जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीम रवाना हो चुकी है।

-तनाव की वजह से 24 घंटे के लिए पुलिस की तैनाती की गई है।

क्या कहते हैं अधिकारी?

-एसएसपी सोनिया सिंह ने बताया कि रिहान नाम के व्यक्ति ने एक वीडियो वायरल किया था।

-वीडियो में उसने काफी आपत्तिजनक बातें कहीं गई।

-पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

-वहीं, कुछ संगठनों ने इस वीडियो के विरोध में धरना प्रर्दशन किया और तोड़-फोड़ भी की।

-इसमें भी केस दर्ज कर लिया गया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आगे की स्लाइड्स में देखें संबंधित फोटोज...

Tags:    

Similar News