दर्शनार्थी उड़नखटोले' से विंध्य पर्वत की कर सकेंगे परिक्रमा, चैत्र नवरात्र से मिलेगी सुविधा

विंध्य पर्वत को करीब से देखने की चाह रखने वाले दर्शनाथियों के लिए खुशखबरी है। वे अब रोप-वे के केबिन में बैठकर न केवल विंध्य पर्वत को पास से देख सकेंगे बल्कि इसकी त्रिकोणीय परिक्रमा भी पूरी कर सकेंगे। श्रद्धालुओं को चैत्र नवरात्र से रोप-वे की सुविधा मिलने जा रही है।

Update:2018-12-21 15:03 IST

मिर्जापुर: विंध्य पर्वत को करीब से देखने की चाह रखने वाले दर्शनाथियों के लिए खुशखबरी है। वे अब रोप-वे के केबिन में बैठकर न केवल विंध्य पर्वत को पास से देख सकेंगे बल्कि इसकी त्रिकोणीय परिक्रमा भी पूरी कर सकेंगे। श्रद्धालुओं को चैत्र नवरात्र से रोप-वे की सुविधा मिलने जा रही है। दो वर्षों से ठप पड़े रोप-वे का काम एक बार फिर से गति पकडऩे वाला है।

इसके लिए शासन की ओर से 14 करोड़ का बजट भी अवमुक्त कर दिया गया है। इसके साथ ही दर्शनार्थी अष्टभुजा तालाब में बोटिंग के साथ ही पार्क में हरियाली का आनंद उठा सकेंगे। मां विंध्यवासिनी धाम में वर्ष में दो बार शारदीय और चैत्र नवरात्र में मां के दर्शन-पूजन करने के लिए दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु प्रति वर्ष पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें...मिर्ज़ापुर में बोले मोदी- पिछली सरकारों के कारण 300 करोड़ की योजना में लगे 3500 करोड़

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2014 से मीरजापुर के विंध्याचल स्थित अष्टभुजा पहाड़ी और कालीखोह पहाड़ी से रोप-वे का निर्माण कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा पूर्णत: आटोमैटिक रोप-वे का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर तैयार कराया जा रहा है।

रोप-वे का निर्माण होने से वृद्धजनों और असहाय व्यक्तियों को अष्टभुजा और कालीखोह पहाड़ पर लगभग 130-130 सीढ़ी चढ़कर नहीं जाना होगा। सहायक पर्यटन अधिकारी बृजेश यादव ने बताया कि इसके साथ ही पार्क और थीम पार्क की भी सुविधा दर्शनार्थियों को मिलेगी। चैत्र नवरात्र मेले से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता को रोप-वे की सौगात दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें...मिर्जापुर: घूमने आई लड़की के साथ छेड़खानी, विरोध पर विदेशी पर्यटकों के साथ बदसलूकी

इस कम्पनी को मिली निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी : पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर दिल्ली की ग्लोरियस इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रोप-वे का निर्माण करा रही है।

एक केबिन में छह लोगों के बैठने ई होगी जगह : रोप वे में छह केबिन लगाए जाने की संभावना है। इसमें तीन केबिन आने और तीन केबिन जाने के लिए होंगे। एक केबिन में एक बार में छह दर्शनार्थी यात्रा कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें...मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश: बाण सागर परियोजना का लोकार्पण और मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया शिलान्यास

Tags:    

Similar News