सपा विधायक के खिलाफ वॉरंट, कार्रवाई करने से कतरा रही पुलिस

Update:2016-08-07 03:27 IST

हाथरसः यूपी में समाजवादी पार्टी के नेताओं और विवादों का चोली-दामन का साथ हमेशा रहता है। कभी कोई मंत्री किसी अफसर को गाली देता तो कभी कोई कार्यकर्ता डीएम को धमकी देता सुनाई और दिखाई पड़ता है। ताजा मामला हाथरस के सादाबाद का है। यहां से चुने गए विधायक देवेंद्र अग्रवाल के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी हो गया है। लेकिन बात इतनी नहीं है। वॉरंट होने के बाद भी पुलिस इसे तामील नहीं करा रही है।

क्या है मामला?

-साल 2008 में आर्थिक अपराध शाखा ने केरोसीन की कालाबाजारी का मामला दर्ज किया था।

-सहपऊ थाने में दर्ज मामले में देवेंद्र अग्रवाल का नाम था। जिसकी चार्जशीट पुलिस ने दाखिल की थी।

-कोर्ट में हाजिर न होने पर बीती 27 जुलाई को सपा विधायक के खिलाफ वॉरंट जारी हुआ था।

-अभी तक पुलिस ने वॉरंट तामील नहीं कराया है।m

-बताया जा रहा है कि डीआईजी और पुलिस के तमाम आला अफसर विधायक के खिलाफ कार्रवाई से कतरा रहे हैं।

विधायक का है कारोबार

-विधायक देवेंद्र अग्रवाल का पेट्रोल और डीजल का बड़ा कारोबार है।

-एनएच-93 पर इनके सैकड़ों ट्रक खड़े देखे जा सकते हैं।

-एनएच पर विधायक ने गोदाम बना रखा है।

-मायावती सरकार में ऊर्जामंत्री रहे रामवीर उपाध्याय के भाई और जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने पुलिस और डीएम पर कार्रवाई न करने का

आरोप लगाया है।

Tags:    

Similar News