Weather: बूंदाबांदी ने बढाई ठंडक, दिन की धूप और गर्मी कर रही परेशान, जानें कैसा रहेगा मौसम

Aaj Ka Mausam:;

Update:2025-03-24 07:36 IST

Weather Update: मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, लखनऊ में बादल साफ रहेंगे। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, दिल्ली में सोमवार को आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बुधवार को तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है।

वायु प्रदूषण के स्तर को दर्शाने वाला एक्यूआई (AQI) लखनऊ में 195.0 है। यह प्रदूषण कुछ कम संवेदनशील व्यक्तियों के लिए भी समस्या उत्पन्न कर सकता है, जबकि संवेदनशील लोगों के लिए यह अधिक कठिनाई पैदा कर सकता है। गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 273 के साथ खराब श्रेणी में रहा। वहीं, गुरुग्राम का एयर क्वालिटी इंडेक्स 142 और नोएडा का 111 रहा, जिसके कारण इन दोनों शहरों में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। दिल्ली में भी सोमवार को हवा की गुणवत्ता मध्य श्रेणी में बनी रहेगी। एक्यूआई जितना उच्च होता है, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक और स्वास्थ्य संबंधी जोखिम उतना ही बढ़ जाता है। ए.क्यू.आई 50 या उससे कम होने पर वायु गुणवत्ता बेहतर मानी जाती है, जबकि 300 से अधिक का ए.क्यू.आई खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है।

घट सकता है तापमान

आने वाले दिनों 25 और 26 मार्च को भी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है। 27, 28 और 29 मार्च को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है। वहीं शनिवार को प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश और तेज हवा चलने के बाद प्रदेश के तापमान में हल्की-फुल्की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। बर्फबारी वाले इलाकों में ठंड बढ़ रही है। 

Tags:    

Similar News