गेहूं मोबाइल केंद्र की शुरूआत, अब किसान के दरवाजे पर होगी खरीद

मोबाइल क्रय केंदों से खरीद शुरू होने पर अब किसान को गेहूं क्रय केंद्रों पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बल्कि मोबाइल क्रय केंद्र किसान के खेत या घर पहुंच कर गेहूं की खरीद करेगा।

Update:2020-06-04 01:48 IST

लखनऊ: यूपी सरकार ने राज्य के 42 जिलों में गेहूं खरीद के लिए गेहूं के मानकों में छूट दी गई है। इसके साथ ही गेहूं खरीद के लिए मोबाइल क्रय केंद्रों की शुरूआत भी की जा रही है। यह मोबाइल क्रय केंदों से खरीद शुरू होने पर अब किसान को गेहूं क्रय केंद्रों पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बल्कि मोबाइल क्रय केंद्र किसान के खेत या घर पहुंच कर गेहूं की खरीद करेगा।

खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने बुधवार को सभी जिलाधिकारियों, संभागीय खाद्य नियंत्रकों को निर्देश दिया है कि भारत सरकार द्वारा गेहूं खरीद के मानकों में दी गई छूट के अनुसार अब तक जिन किसानों का गेहूं मानक में न होने के कारण नहीं खरीद जा सका था उन किसानों का भी गेहूं खरीदा जाए।

यह भी पढ़ें...कांग्रेस ने सहायक शिक्षकों की भर्ती कोर्ट में अटकने पर यूपी सरकार को घेरा

उन्होंने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 में प्रदेश के अधिकांश जनपदों में असमय वर्षा और ओलावृष्टि आदि के कारण गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। इसके कारण कृषकों को अपने उत्पाद को बेचने में आ रही समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने भारत सरकार से गेहूं खरीद के लिए गेहूं के मानकों में छूट प्रदान किए जाने का अनुरोध किया गया था।

यह भी पढ़ें...इस पार्टी के कांग्रेस में विलय का भारी विरोध, कई मंत्री सोनिया के प्रस्ताव के खिलाफ

खाद्य आयुक्त ने बताया कि जिन 42 जनपदों को गेहूं खरीद के मानकों में छूट दी गई है उनमे, ललितपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, मुरादाबाद, संभल, बिजनौर, बस्ती, महराजगंज, मथुरा, आगरा, संत कबीर नगर, अमेठी, औरैया, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, मेरठ, मिर्जापुर, अंबेडकरनगर, फतेहपुर, बांदा, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, फिरोजाबाद, रामपुर, उन्नाव, रायबरेली, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, लखनऊ, सोनभद्र, बाराबंकी, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, तथा इटावा शामिल है।

यह भी पढ़ें...मोदी सरकार ने किसानों के लिए किए ये एलान, हुए कई बड़े फैसले

चौहान ने बताया कि वर्तमान समय में प्रदेश में गेहूं की फसल वितरण के लिए बाजार में आ चुकी है लेकिन मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूं कि अपेक्षित खरीद नहीं हो पा रही है।

उन्होंने बताया कि अधिकाधिक किसानों को लाभ पहुंचाने व लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं खरीद बढ़ाए जाने के लिए मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से खरीद किए जाने के लिए सभी जिलाधिकारियों, समस्त संभागीय खाद्य नियंत्रकों व क्रय एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं। निर्देश में कहा गया है कि मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से अथवा उपकेंद्र खोलते हुए गेहूं क्रय बढ़ाया जाए। मोबाइल क्रय केंद्रों के संपर्क के लिए उनके मोबाइल नंबर व भ्रमण कार्यक्रम का उचित प्रचार-प्रसार भी कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिन क्रय केंद्रों पर गेहूं की आवक नहीं हो रही है उनको ग्रामीण अंचल जहां पर गेहूं की आवक अच्छी हो स्थानांतरित किया जाए अथवा उप केंद्र खोला जाए।

रिपोर्ट: मनीष श्रीवास्तव

Tags:    

Similar News