अवैध संबंध के शक में पत्नी ने पति को सरेआम पीटा, देखते रह गए स्कूल के टीचर्स

जिला के मुख्यालय परिसर में स्थित सरकारी स्कूल में हंगामे का मामला सामने आया है जहां एक स्कूल कर्मचारी का घरेलू विवाद स्कूल तक पहुंच गया। स्कूल में कार्यरत एक कर्मचारी की पत्नी ने अवैध संबंध का आरोप लगाकर हंगामा किया। उसने अपने पति की जमकर पिटाई की। ये पूरी घटना स्कूल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

Update:2017-04-18 18:53 IST

हापुड़: जिला के मुख्यालय परिसर में स्थित सरकारी स्कूल में हंगामे का मामला सामने आया है जहां एक स्कूल कर्मचारी का घरेलू विवाद स्कूल तक पहुंच गया। स्कूल में कार्यरत एक कर्मचारी की पत्नी ने अवैध संबंध का आरोप लगाकर हंगामा किया। उसने अपने पति की जमकर पिटाई की। ये पूरी घटना स्कूल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

क्या है पूरा मामला?

-जिला मुख्यालय हापुड़ परिसर में स्थित एक सरकारी स्कूल में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी देवेंद्र का उसकी पत्नी से कुछ समय से विवाद चल रहा था।

-वो काफी समय से अपने घर से अलग इस सरकारी स्कूल में एक कमरे में रह रहा था।

- मंगलवार (18 अप्रैल )को कर्मचारी देवेंद्र की पत्नी बबीता अचानक स्कूल पहुंच गई और पहुंचने के बाद दोनों पति-पत्नी में काफी देर कहासुनी और बहस होती रही ।

-ये बहस बढ़ते बढ़ते मारपीट पर पहुँच गई।

- स्कूल परिसर में शोर शराबा सुनकर स्कूल के टीचर व राह से गुजर रहे कुछ लोग भी वहां इकट्ठे हो गए।

पत्नी के मुताबिक़

पत्नी का आरोप है कि उसका पति काफी समय से घर से बाहर रह रहा है।वो नौकरी से मिलने वाले वेतन से न तो उन्हें खर्चा देता है और ने ही बच्चों के स्कूल की फीस भरता है। उसके बच्चों के 4 महीने की स्कूल फीस बकाया है लेकिन उसका पति अपने बच्चों की स्कूल की फीस तक भरने को तैयार नहीं है।

Similar News