अब इस नियम के पालन के बिना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर प्रवेश वर्जित
हेलमेट पहनने का कड़ाई से अनुपालन तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये गये हैं। यूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि यूपीडा लोगाें की सुखद एवं सुरक्षित यात्रा हेतु लगातार तत्पर है।;
लखनऊ: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिये यूपीडा द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में व्यापक जनहित एवं सुरक्षा की दृष्टि से यूपीडा द्वारा ये निर्णय लिया गया है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बिना हेलमेट के किसी भी दो पहिया वाहन चालक को प्रवेश नही दिया जायेगा।
ये भी देखें : …और जल्लाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर की ये शर्मनाक हरकत
हेलमेट पहनने का कड़ाई से अनुपालन तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये गये हैं। यूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि यूपीडा लोगाें की सुखद एवं सुरक्षित यात्रा हेतु लगातार तत्पर है।
एक्सप्रेसवे पर व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।