नोएडा: पीएम नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले से लोगों को खाने तक के लाले पड़ गए है। हालात तो ये है कि लोगों को मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए बैंक से पैसे नहीं मिल पा रहे है। मामला नोएडा के सेक्टर 9 का है। जहां एक महिला की मौत के बाद उसके परिवार को अंतिम संस्कार के लिए बैंक से पैसा नहीं मिल रहा है। जिसके चलते सोमवार दोपहर से यह घर महिला की लाश रख कर बैठा हुआ है। हद तो तब हुई जब इस परिवार की मदद करने कोई आगे नहीं आया है। बाद में दोपहर एक बजे नोएडा से सपा प्रत्याशी अशोक चौहान ने परिवार को दस हजार की आर्थिक मदद दी।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
क्या था मामला ?
-सेक्टर 9 में स्थित जे जे कॉलोनी में मुन्नी लाल का पूरा परिवार रहता है।
-उसकी पत्नी फूलमती का कैंसर की बीमारी के चलते सोमवार को मौत हो गई।
-मृतक महिला के परिवार का आरोप है कि वो लोग बैंक ऑफ इंडिया में अंतिम संस्कार के लिए पैसा निकालने गए थे।
-लेकिन बैंक से उन्हें पैसा न मिलने की वजह से खाली हाथ आना पड़ा।
खाते में थे 16 हजार रुपए
-मृतक के पति मुन्नी लाल ने बताया कि उनके खाते में उनके 16 हजार रुपए है ।
-जिसको लेने के लिए वह दो दिनों से बैंक के चक्कर काट रहे है।
-लेकिन पैसा ना मिलने से अभी तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका है।
मैनेजर के मुताबिक
-सेक्टर 9 के बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर शिशु पाल ने बाताया कि सोमवार दोपहर से बैंक में पैसा नहीं है।
-जिसके चलते इन लोगों को अंतिम संस्कार के लिए पैसा नहीं दिया गया।
-वहीं बैंक में पैसा लेने पहुंचे अन्य लोगों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से मुख्य ब्रांच से पैसा नहीं मिल रहा है।
-बैंकों के बाहर कतार में खड़े लोगों को पानी कोलड्रिंक पिलाने वाले अब भी दिखाए दे रहे हैं।
-लेकिन इस परिवार की मदद के लिए ना तो प्रशासन सामने आया और ना ही कोई सामाजिक संगठन।