नमक की अफवाह ने कानपुर में ली महिला की जान, वजह बना नगर निगम का गड्ढा

Update:2016-11-12 02:27 IST

कानपुरः नमक की कमी की अफवाह और नगर निगम के गड्ढे ने मिलकर एक महिला की जान ले ली। वह नमक खरीदने बाकरगंज बाजार गई थी। किराने की दुकान तक पहुंचने की जल्दी में उसे नगर निगम कर्मचारियों का खोदा गड्ढा नहीं दिखा। गहरे गड्ढे में पड़ी ईंटों से उसका सिर टकराया और महिला की मौत हो गई।

क्या है मामला?

बाबूपुरवा के बगाही में रहने वाले रामनरेश सविता सब्जी का ठेला लगाते हैं। उनकी 52 साल की पत्नी ममता के अलावा दो बेटे, एक बहू और उसके दो बच्चे हैं। शुक्रवार शाम को नमक की कमी की अफवाह फैलने पर और लोगों की तरह ममता भी दुकान की ओर दौड़ीं। बहू रोशनी के मुताबिक जब इलाके की दुकानों पर नमक नहीं मिला, तो उनकी सास बाकरगंज बाजार जाने लगीं। वहां पहुंचने से पहले ही नगर निगम की ओर से खोदे गए छह फुट गहरे गड्ढे में ममता गिर गईं। उनके सिर में चोट लगी थी। लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हें उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन ममता की मौत हो गई।

गड्ढे की इन्हीं ईंटों से सिर टकराने से ममता की जान गई

15 दिन से खुला है गड्ढा

ममता के रिश्तेदार अनूप के मुताबिक नगर निगम ने पाइपलाइन के लिए गड्ढा खोदा था। ये गड्ढा 15 दिन से खुला था। कुछ लोग इसमें पहले भी गिर चुके हैं। अफसरों ने ध्यान नहीं दिया। जिसकी वजह से ममता को अपनी जान गंवानी पड़ी। बाबूपुरवा कोतवाली के इंस्पेक्टर केके सिंह ने ये जानकारी नहीं दी कि इस मामले में किसी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी या नहीं।

Tags:    

Similar News