Fatehpur News: कुंए में गिरी युवती, चार घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन कर पुलिस ने निकाला बाहर, हालत गंभीर

Fatehpur News: 7 दिन से गायब युवती कुंए में पड़े राहगीरों को दिखी तो पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन बाद युवती को बाहर निकाला ।

Report :  Ramchandra Saini
Update:2022-07-30 16:53 IST

फतेहपुर: कुंए में गिरी युवती, चार घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन कर पुलिस ने निकाला बाहर

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में 7 दिन से गायब युवती कुंए में पड़े राहगीरों को दिखी तो पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन बाद युवती को बाहर निकाला और नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया। पिता का कहना है कि बेटी मानसिक रोग से ग्रसित है और 7 दिन से गायब थी। पुलिस के अनुसार पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराया था।

जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र (Chandpur police station area) के अमौली कस्बे में सड़क किनारे बने पुराने कुंए में सुबह एक युवती गिर गई, जिसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर सड़क किनारे निकल रहे राहगीरों ने कुंए में झांक कर देखा तो युवती गिरी हुई है जिस पर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर चार घंटे के रेस्क्यू बाद युवती को बाहर निकाला और नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया।


पिता ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी

युवती के कुंए में गिरे में होने की जानकारी पर आस पास मौजूद लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच कस्बे के रहने वाले दयाशंकर ने युवती की पहचान करते हुए अपनी बेटी निधि पाल 24 वर्ष के रूप में करते हुए बताया कि बेटी मानसिक रोग से ग्रसित है और 7 दिन से गायब थी। जिसकी तलाश कर परेशान हो चुका था। और पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पिता ने बताया कि बेटी के शादी बाद से ससुरालजनों ने छोड़ दिया था।जो तीन साल से मायके में रह रही है।उसका इलाज भी कराया जा रहा है।

युवती का इलाज चल रहा है

थाना प्रभारी केशन सिंह ने बताया कि एक मानसिक रूप ग्रसित युवती के कुंए में गिरने की सूचना पर जाकर युवती को बाहर निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। युवती के पिता ने बेटी के गुमशुदगी दर्ज कराई थी। युवती का इलाज चल रहा है।

Tags:    

Similar News