सड़क पर तड़पती रही गर्भवती महिला, नहीं आई एंबुलेंस, बीच सड़क महिला ने दिया बेटी को जन्म

पति और सास के साथ शहर में खरीददारी करने आई गर्भवती महिला सलारगंज मोहल्ले में बीच सड़क पर गिरकर तड़पने लगी। उसे असहनीय प्रसव पीड़ा शुरू हुई। पति और मोहल्ले के लोगों ने 108 नंबर

Update:2017-04-30 12:19 IST

बहराइच: पति और सास के साथ शहर में खरीददारी करने आई गर्भवती महिला सलारगंज मोहल्ले में बीच सड़क पर गिरकर तड़पने लगी। उसे असहनीय प्रसव पीड़ा शुरू हुई। पति और मोहल्ले के लोगों ने 108 नंबर डायल कर एंबुलेंस बुलाने की कोशिश की, लेकिन एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। मजबूरन मोहल्ले की महिलाओं ने चादर तानकर प्रसव कराया। महिला ने बेटी को जन्म दिया। सड़क पर प्रसव के आधे घंटे बाद तक महिला नवजात के साथ पड़ी रही। इसके बाद परिजनों ने ऑटो बुक कराकर महिला को घर पहुंचाया । लेकिन इस डेढ़ घंटे की अवधि में न तो एंबुलेंस पहुंची न ही कोई चिकित्साकर्मी।

क्या है पूरा मामला ?

- खैरीघाट थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी रामजी घर के सामान की खरीददारी करने के लिए अपनी मां रामावती और गर्भवती पत्नी गीता के साथ बहराइच आए थे।

- जब परिवार मोहल्ला सलारगंज में इसरार की दुकान के सामने पहुंचे। तभी गीता असहनीय दर्द से छटपटाने लगी और सड़क पर गिर गई।

- गीता की सास रामावती ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुई।

- इस पर इसरार की दुकान पर मौजूद नंगू अहाता निवासी दइया व अन्य मुस्लिम महिलाएं मौके पर पहुंची। तब पता चला कि गीता प्रसव पीड़ा से छटपटा रही है।

- इस पर आनन-फानन में उन्होंने 108 नंबर डायल कर एंबुलेंस बुलाने की कोशिश की। लेकिन काल रिसीव नहीं हुआ।

- देर होते देख मोहल्ले की महिलाओं ने बीच सड़क पर ट्रैफिक रोक कर चादर तानकर प्रसव कराया।

- गीता ने बेटी को जन्म दिया। प्रसव के आधे घंटे बाद तक गीता नवजात के साथ सड़क पर पड़ी रही। लेकिन एंबुलेंस के न पहुंचने पर पति ने आटो बुक कराया और पत्नी, नवजात तथा मां को लेकर गांव चला गया।

सकते में आए सीएमओ ने महिला को घर से बुलवाकर सीएचसी में भर्ती करवाया। बीच सड़क पर महिला का प्रसव होने और एंबुलेंस के न पहुंचने का मामला दोपहर में उच्चाधिकारियों के पास पहुंचा । मामले को तूल पकड़ता देख सीएमओ डॉ. अरुणलाल सकते में आ गए। उन्होंने आनन फानन में एंबुलेंस महिला के घर अलीनगर भेजकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर बुलवाकर भर्ती कराया।

सीएमओ के मुताबिक

सीएमओ का कहना है कि सुबह एंबुलेंस की मांग नहीं की गई थी। सभासद सुरेश गुप्ता का फोन आया था। आगे वो सिर्फ इतना बोले कि मामले की जांच कराएंगे।

Similar News