चार साल पहले महिला का किया था अपहरण, हर रोज करते थे कुछ ऐसा की ....
प्रदेश के हरदोई जिले में एक महिला को 4 साल तक बंधक बनाकर दो सगे भाइयों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बंधक बनी युक्ति किसी तरह आरोपियों के चंगुल से जब आजाद हुई और घर पहुंच कर घरवालों को पूरी बात बताई। इसके बाद युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके युवती को डॉक्टरी के लिए भेजा है।
हरदोई: प्रदेश के हरदोई जिले में एक महिला को 4 साल तक बंधक बनाकर दो सगे भाइयों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बंधक बनी युक्ति किसी तरह आरोपियों के चंगुल से जब आजाद हुई और घर पहुंच कर घरवालों को पूरी बात बताई। इसके बाद युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके युवती को डॉक्टरी के लिए भेजा है।
ये है मामला:
- अपने परिजनों के साथ सहमी हुई खड़ी यह महिला हरदोई शाहाबाद कोतवाली के खेड़ा बीवी जई की रहने वाली है।
- महिला का आरोप है कि 18 अप्रैल 2013 को उसका तीन लोगों ने घर के बाहर से अपहरण कर लिया और उसके बाद उसे बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले में रखा।
- वहां के रहने वाले फिरासत और सहादत नाम के दो भाइयों ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की जाती थी।
- महिला के लापता होने का मामला शाहबाद कोतवाली में 2013 में दर्ज किया गया था जिसमें महिला के बरामद ना होने पर पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट भी लगा दी थी।
- चार साल बाद किसी तरह वो आरोपियों के चंगुल से भागकर अपने घर पहुंची, जिसके बाद पूरे घटना की जानकारी दी।
- परिजनों ने पुलिस और अदालत में शिकायत दर्ज कराई है। अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है और महिला के अदालत में बयान के बाद आरोपियों पर कार्रवाई का दावा कर रही है ।