नवजात बच्ची के साथ आत्महत्या करने आई मां की आरपीएफ ने बचाई जान

नवजात बच्चे के साथ रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने की नीयत से आई महिला को आरपीएफ ने बचा लिया है।

Written By :  B.K Kushwaha
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-05-20 18:51 IST

फोटो— सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर पहुंची महिला को आरपीएफ ने बचाया (साभार—सोशल मीडिया)

झांसी। झांसी रेलवे स्टेशन यार्ड एफ केविन दिल्ली एन्ड पर तैनात आरपीएसएफ स्टॉफ़ आरक्षक हरिश्चंद्र तथा आरक्षक नीरज शुक्ला द्वारा सूचना दी गई कि एक महिला अपने नवजात बच्ची के साथ आत्महत्या करने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर आई है। इस सूचना पर अबिलंब रेलवे ट्रैक से हटाने के निर्देश देकर उप निरीक्षक रविंद्र सिंह रजावत, सहायक उप निरीक्षक संजय प्रताप कुशवाहा, महिला आरक्षी रूमा टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर उक्त महिला से बातचीत की।

गृह क्लेश के चलते करने आई थी आत्महत्या

महिला ने अपना नाम अफसाना पत्नी शाहरुख उम्र 20 वर्ष निवासी-पुलिया नंबर 9, न्यू रेल गंज, मोहल्ला ठकुरयाना थाना प्रेमनगर जिला झांसी उत्तर प्रदेश बताया है। उसने बताया कि वह गृह क्लेश से परेशान होकर आत्महत्या की नियत से आई थी, लेकिन आरपीएफ द्वारा रोक लिया गया।

आरपीएफ ने पति-पत्नी को समझाया

रेलवे ट्रैक से समझा बुझाकर महिला आरक्षी के साथ उक्त महिला को थाना लाया गया। इसक बाद महिला के पति शाहरुख को सूचना दी गई, जिस पर वह थाने पर उपस्थित हुआ। उपनिरीक्षक आरएस राजावत ने महिला को समझा कर पति के साथ उसे घर भेज दिया।

Tags:    

Similar News