पति-जेठ पर संगीन आरोप, महिला ने प्रणब से इच्छा मृत्यु की मांगी मंजूरी

Update: 2016-06-01 22:10 GMT

कानपुरः महानगर के एक पेंट व्यापारी की पत्नी ने जेठ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसने ससुराल में दुर्व्यवहार और पति की कारगुजारियां पता चलने पर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। महिला के अनुसार उसकी कम्प्लेंट पर पुलिस ने उसके पति और जेठ को गिरफ्तार किया। गंभीर धाराएं होने के बावजूद वे छूट गए और अब उसे धमकियां दे रहे हैं।

सिल्की की ओर से राष्ट्रपति से लगाई गई है इच्छा मृत्यु की मंजूरी की गुहार

क्या है मामला?

-कन्नौज के व्यापारी राजेश गुप्ता की बेटी सिल्की की शादी कानपुर के रोहित अग्रवाल से 2015 में हुई थी।

-सिल्की के पहले पति की मौत के बाद उसके पिता ने उसकी रोहित से मंदिर में शादी कराई।

-रोहित के परिवार में माता-पिता, बड़ा भाई कपिल और उसकी बीवी हैं।

-ससुराल में सिल्की को पता चला कि उसके पति ने पहले भी चार युवतियों से शादी की थी।

-उसकी एक पत्नी जेठ कपिल की पत्नी के तौर पर रहती है।

जेठ पहले भी जा चुका है जेल

-सिल्की के मुताबिक जेठ कपिल के खिलाफ उसकी पहले पत्नी रही ज्योति ने कम्प्लेंट की थी।

-इस कम्प्लेंट पर कपिल अग्रवाल को 2009 में जेल जाना पड़ा था।

-जिसके बाद उसने रोहित की रश्मि से शादी कराई और फिर उसे अपनी बीवी की तरह रख लिया।

-सिल्की पर ससुरालवालों ने जेठ से शादी करने का दबाव डाला, जिसका उसने विरोध किया।

जेठ पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

-पति रोहित ने नशीली दवा देकर जेठ से उसके शारीरिक संबंध बनवा दिए।

-जब गर्भवती हुई, तो उसका जबरन गर्भपात भी करा दिया।

-सिल्की का आरोप है कि जेठ और पति रोज उससे मारपीट करने लगे।

-काकादेव थाने में रोहित, कपिल, जेठानी रश्मि, ससुर सुभाष अग्रवाल, सास गुलशन अग्रवाल पर केस किया।

-रोहित और कपिल जेल गए, लेकिन जमानत मिल गई। अब उसे लगातार धमकी दे रहे हैं।

राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु की मंजूरी

-सिल्की ने धमकियां मिलने पर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मंजूरी मांगी है।

-अपनी पहली शादी से हुई बेटी के लिए भी इच्छा मृत्यु की मंजूरी मांगी है।

Tags:    

Similar News