पंचायत चुनाव: महिलाएं भी नहीं रहीं पीछे, लहराया जीत का परचम
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना लगभग पुरी हो चुकी है। प्रधान पद से लेकर जिलापंचत पद के नतीजे भी अब आ चुके हैं।
गाजीपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना (Panchayat Election Count) लगभग पुरी हो चुकी है। प्रधान पद से लेकर जिलापंचायत पद के नतीजे भी अब आ चुके हैं। वहीं गाजीपुर जनपद के सैदपुर के चर्चित सीट का भी परिणाम आ चुका है, जहां सैदपुर के प्रथम से जिलापंचत अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदारों में से एक जिलापंचायत प्रत्याशी सपना सिंह पत्नी पंकज सिंह चंचल ने अपने प्रतिद्वंद्वी अंजना सिंह पत्नी राधेमोहन सिंह को चौदह सौ मतों से हराकर चुनाव जीत चूंकि है। वहीं मनुहारी ब्लाक के पंचम से सत्ताधारी पार्टी की जिलापंचायत अध्यक्ष पद के दावेदार वंदना यादव पत्नी डाक्टर विजय यादव भी चुनाव जीत चूंकि है।
वहीं दूसरी तरफ वर्तमान जिलापंचायत अध्यक्ष आशा यादव को मुंह की खानी पड़ी है। इसी तरह कासिमाबाद षष्टअम से शैलेंद्र सिंह चुनाव जीत गए हैं, करंडा द्वितीय से अंकीत भारती चुनाव जीते, भदौरा प्रथम से अनीता देवी ने जीत का परचम लहराया है। भदौरा तृतीय से विमला देवी जीतीं है, भदौरा चतुर्थ से परवीन निर्वाचित घोषित किया गया है। गाजीपुर द्वितीय से रणजीत यादव चुनाव जीते है , गाजीपुर प्रथम से राजेश यादव ने बाजी मारी है, गाजीपुर चतुर्थ से महेश यादव को विजय प्राप्त हुआ है, रेवतीपुर प्रथम से गोविंद यादव जीते है तो करंडा प्रथम से पांचू यादव ने बाजी मारी है। करंडा तृतीय से पंकज यादव जीते, सैदपुर द्वितीय से कमलेश यादव, सैदपुर तृतीय से विवेक यादव जीते, सैदपुर पंचम से खेदन यादव जीते हैं। बाराचवर ब्लाक के प्रथम से मीना यादव पत्नी रामसागर यादव, द्वितीय से संजू यादव पत्नी धीरेंद्र यादव बाजी मारी है, बाराचवर तृतीय से प्रमीला देवी पत्नी राजेंद्र राजभर निर्वाचित घोषित हुई है।
दोबारा हुई मतगणना
मिली सूचना के अनुसार बाराचवर चतुर्थ से राजकुमार सिंह झाबर को निर्वाचित घोषित किया गया है। लेकिन अपना भारत न्यूजट्रेक बाराचवर चतुर्थ की पुष्टि अभी नहीं कर रहा है। क्योंकि इस सीट पर शंसय बरकरार है। सुत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बाराचवर चतुर्थ पर दोबारा मतगणना की जा रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है। अभी संकलन किया जा रहा है , थोड़ी देर में परिणाम घोषित किया जायेगा।