हाथरस: शराब के ठेके के विरोध में सड़कों पर उतरी महिलाएं, चप्पल और डंडों से शराबी को भी धुना
हाथरस: हाथरस के कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के सलीमपुर रोड पर शराब का ठेका खुलने को लेकर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया। शुक्रवार शाम सादाबाद क्षेत्र में सलेमपुर रोड पर स्कूल के पास ठेके को लेकर महिलाएं हाथों में डंडे और चप्पल लेकर सड़क पर उतर आई और जाम लगा दिया। नारेबाजी करते हुए विरोध शुरू कर दिया।
-महिलाएं शराब के ठेके को बंद कराने को लेकर विरोध कर रही थी।
-उसी समय एक शराबी ने महिलाओं के बीच आकर उन पर नोट उड़ाना शुरू कर दिया।
-जिससे महिलाओं का गुस्सा भड़क गया और शराब क नशे में धुत शराबी की डंडे और चप्पलों से पिटाई कर दी और उसके नशे की खुमारी उतारने की कोशिश की।
-घंटों जाम के बाद बाद पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम खुलवा दिया।
-महिलाओं का कहना है कि उनके द्वारा प्रशासन से शिकायत भी की गई है।
-लेकिन वह से अभी तक ठेका नहीं हटाया गया। ठेके के पास स्कूल और मंदिर भी है। जिसकी वजह से हम इसका विरोध कर रहे हैं।
-प्रशासन ने भी ठेके को जल्द वहां से हटाने का भरोसा दिया है।