मंत्री गायत्री प्रजापति को वादा याद दिलाने बेलन ले सड़क पर उतरीं औरतें

Update: 2016-08-02 10:48 GMT

सुल्तानपुर: जिला परिवर्तन समिति आसल के बैनर तले मंगलवार को आसल के खरगीपुर ग्राम सभा की दर्जनों महिलाएं बेलन लेकर सड़क पर उतरीं। इन महिलाओं ने बताया कि उनके इस प्रदर्शन का मकसद अमेठी से विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति को चुनाव में किए वादे याद दिलाना है।

'आसल सबक सिखाएगा, वादा याद दिलाएगा'

इस दौरान उन्होंने मंत्री से आसल क्षेत्र के गांवों को सुलतानपुर से जोड़ने की भी मांग की। सड़क पर उतरी महिलाओं ने नारा दिया 'आसल सबक सिखाएगा, वादा याद दिलाएगा' और 'मंत्री जी हठ छोड़ दो, आसल-सुल्तानपुर जोड़ दो।'

ये भी पढ़ें ...मोदी के गढ़ में सोनिया का रोड-शोः अंबेडकर पार्क से पहुंचा चौकाघाट

मंत्री जी काम करें नहीं तो चुनाव में ठेंगा दिखाएंगे

खरगीपुर ग्राम सभा के लोगों ने कहा, यदि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो मंत्री जी को आने वाले चुनाव में आसल की जनता ठेंगा दिखा देगी। वहीं जिला परिवर्तन समिति के संयोजक अनुग्रह नारायण मिश्र ने कहा कि आसल कि जनता जागरूक हो गई है। अगर आने वाले दिनों में हमारी मांगें नहीं मानी गई तो रेल रोको, चक्का जाम और भूख हड़ताल जैसे आंदोलन भी छेड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें ...कन्हैया ने मोदी और ट्रंप पर साधा निशाना, कहा- दोनों है मुस्लिम विरोधी

Tags:    

Similar News