Lucknow: लखनऊ में लगेगा महिला स्पेशल जॉब फेयर, 100 को मिलेगा रोजगार

Lucknow: मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत 16 सितम्बर को अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में महिला स्पेशल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है,

Report :  Shashwat Mishra
Update: 2022-09-09 16:03 GMT

लखनऊ में रोजगार मेला। (Social Media)

Lucknow: मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना (Chief Minister Mission Employment Scheme) के अन्तर्गत 16 सितम्बर को अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में महिला स्पेशल रोजगार मेले (women special job fair) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश की प्रतिष्ठित कम्पनी हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड प्रतिभाग करेगी।

प्रतिवर्ष 1.57 लाख रुपये मिलेगा वेतन

नोडल प्रधानाचार्य आर. एन. त्रिपाठी (Nodal Principal R. N. tripathi) ने बताया कि यह रोजगार मेला केवल महिलाओं के लिए है। जिसमें राजकीय आईटीआई, निजी आईटीआई से फिटर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक एवं इन्ट्रूमेन्ट मैकेनिक से वर्ष 2015 से 2021 में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हों, वे महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकती है। जिसमें आयु सीमा न्यूनतम 20 एवं अधिकतम 30 वर्ष और पदों की संख्या 100 है। जो एक स्थायी नौकरी है। जिसमें वेतन लगभग 1.57 लाख रूपये प्रतिवर्ष दिया जायेगा।

ये डॉक्युमेंट्स ले जाना होगा अनिवार्य

ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एम.ए. खान (Training Counseling and Placement Officer M.A. Khan) ने बताया कि रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी 16 सितम्बर को प्रातः 10:00 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अपने साथ दो प्रति बायोडाटा एवं उसके साथ शैक्षिक योग्यता व तकनीकी योग्यता की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर प्रतिभाग कर सकती है। 

Tags:    

Similar News