विश्व धरोहर दिवस: देसी-विदेशी पर्यटकों को बड़ा तोहफा, आज स्मारकों पर फ्री रहेगी एंट्री

Update:2017-04-18 08:53 IST

आगरा: विश्व धरोहर दिवस 18 अप्रैल को मनाया जाता है। इस मौके पर हर साल की तरह इस बार भी विश्व धरोहर दिवस पर आगरा के सभी राजकीय संग्रहालयों और संरक्षित स्मारकों में देशी-विदेशी पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

विश्व धरोहर दिवस (18 अप्रैल) पर एएसआई के अधीन आने वाले सभी स्मारकों में जनता का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। भारतीय पुरातत्व महानिदेशक भुवन विक्रम सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग स्मारकों में पहुंचे और उनके महत्व को समझें।

इसके चलते आगरा स्थित प्रमुख स्मारकों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रमुख स्मारकों की फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रमुख स्मारकों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। स्मारकों की दीवारों पर न लिखने की अपील की जाएगी। एएसआई ने स्कूलों से भी कहा है कि वे बच्चों को इन स्मारकों में भ्रमण के लिए लाएं।

Tags:    

Similar News