Yami Gautam in Lucknow: एक्ट्रेस ने लांच किया 'डी बीयर्स फॉरएवरमार्क बुटीक, स्वच्छता का संदेश भी दिया
Yami Gautam in Lucknow: बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ( actress yami gautam) ने लखनऊ पहुंचकर शाहनजफ रोड़ स्थित एक ज्वेलरी बुटीक 'डी बीयर्स फॉरएवरमार्क' का उद्घाटन (Jewelery boutique opening) किया।
Lucknow: बुधवार को राजधानी के हज़रतगंज इलाके में बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम (Bollywood actress yami gautam) का आना हुआ। यामी ने यहां पहुंचकर शाहनजफ रोड़ (Shahnajaf Road) स्थित एक ज्वेलरी बुटीक का उद्घाटन (Jewelery boutique opening) किया। 'डी बीयर्स फॉरएवरमार्क' (De Beers Forevermark) ने देश का 14वां बुटीक लखनऊ में खोला। इस मौके पर फिल्म एक्ट्रेस यामी गौतम ने शहर-ए-अदब की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने यहां तीन फिल्मों की शूटिंग की है। यह शहर काफी मजेदार है। यहां के लोग काफी अच्छे हैं। यहां की हवाओं में तहज़ीब घुली हुई है।
लॉन्चिंग के दौरान यामी ने दिया स्वच्छता का संदेश
लांचिंग प्रेस कॉन्फ्रेंस (launching press conference) के दौरान यामी गौतम ने स्वच्छता का संदेश देते हुए आस-पास साफ-सफाई रखने को कहा। यामी प्रेस वार्ता के दौरान, वहां पर पड़ी पानी की बोतल को उठाने लगी। इसके बाद, 'बाला' फेम एक्ट्रेस ने कहा कि साफ-सफाई तो हमें बचपन से सिखाई जाती है। हमें अपने आस-पास स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। कुछ भी इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए। यामी ने कहा कि हम सभी जब इसका ख़्याल रखेंगे, तभी हमारा देश स्वच्छ बन सकेगा।
विरासत को आधुनिक डिजाइन में पेश किया
इस मौके पर 'डी बीयर्स इंडिया' के प्रबंध निदेशक सचिन जैन ने बताया कि "लखनऊ में अपना पहला बुटीक लॉन्च करना हमारे लिए गर्व की बात है। हमारे नए स्टोर में 'डी बीयर्स फॉरएवरमार्क' की विरासत के कई पहलू एक मॉडर्न डिजाइन (Modern Design) में मौजूद है। जो डी बीयर्स फॉरएवरमार्क की पहचान है।
यह हमारे सुंदर डायमंड ज्वैलरी डिजाइनों का जश्न है। हमें खुशी है कि हम अपने भरोसेमंद रिटेलर, फोटोफिनों के साथ अपनी पार्टनरशिप को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। बिजनेस, सामाजिक और पर्यावरणीय सत्यनिष्ठा के प्रति डायमंड्स के प्रति जोशीला अनुराग रखने वाले फोटोफिनो और हमारा नजरिया समान है।"