योगेश मिश्र केजीएमयू की एथिक कमेटी सदस्य नामित

कमेटी में जस्टिस विष्णु सहाय विधि विशेषज्ञ के तौर पर शामिल है। इसके अलावा वैज्ञानिक प्रो. अमिता जैन, प्रो. राजेन्द्र नाथ, डा. प्रीति अग्रवाल तथा सीएसआईआर की डा. स्मृति भदौरिया हैं।

Update:2020-05-16 19:44 IST

 

 

 

 

 

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ने आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक राजधानी लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्र को विश्वविद्यालय की इंस्टीट्यूटनल एथिक्स कमेटी में बतौर सदस्य नामित किया है।श्री मिश्र दो वर्षों तक संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान के एथिक कमेटी के भी सदस्य रह चुके हैं।

 

यह कमेटी विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे शोधों तथा उपचार पद्धति में नैतिक व सामाजिक मूल्यों पर नजर रखती है।

कमेटी का गठन बीते 20 मार्च को हुआ था। कमेटी के सदस्य राम निवास जैन के निधन से रिक्त हुए स्थान पर योगेश मिश्र को एथिक कमेटी में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि योगेश मिश्र किंग जार्ज मेडिकल कालेज की एंटी रैगिंग कमेटी के भी सदस्य रहे हैं।

केजीएमयू की एथिक कमेटी के चेयरमैन प्रो. एसपीएस गौर हैं। इसमें प्रो. एए सोनकर, प्रो. अनूप कुमार वर्मा, प्रो. राजीव गर्ग और विश्वविद्यालय के बाहर से डा. विमल कुमार पालीवाल व डा. सुरजीत भट्टाचार्य हैं।

कमेटी में सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस विष्णु सहाय विधि विशेषज्ञ के तौर पर शामिल है। इसके अलावा समिति में विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक प्रो. अमिता जैन, प्रो. राजेन्द्र नाथ, डा. प्रीति अग्रवाल तथा विश्वविद्यालय के बाहर के वैज्ञानिकों में सीएसआईआर की डा. स्मृति भदौरिया शामिल हैं।

इसी तरह समाज विज्ञानी के तौर पर एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ की डा. मंजू अग्रवाल तथा प्रो. आरके गर्ग सदस्य सचिव है।

Tags:    

Similar News