नमो का हैप्पी बड्डे मनाने योगी जाएंगे काशी, ये रहा मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Update:2017-09-16 20:26 IST

लखनऊ : पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस बार यूपी में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। आखिर हो भी क्यों न सरकार बीजेपी की जो है सूबे में सीएम से लेकर एमपी, एमएलए तक सभी इस दिन को खास बनाने में जुटे हैं। अपने सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस मौके पर पीएम के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी के जन्मदिन पर मौजूद रहेंगे। इस मौके पर योगी प्रदेश के बाशिंदों को स्वच्छता का संदेश देंगे और मोदी के संभावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

भाजपा काशी प्राांत के अध्यक्ष लछ्मण आचार्य ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन की धूम यूं तो देश भर में है पर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस बार कुछ खास तैयारी है। पीएम ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान की शुरुआत यहीं से की थी, इसलिए इस बार पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उन्हें स्वच्छ काशी का तोहफा उनके जन्मदिन पर देना चाहते है। इसलिए वाराणसी में लगभग 10800 भाजपा कार्यकर्ता 17 सितंबर को सफाई अभियान में जुटे रहेंगे। इस दौरान शहर के सड़क की सफाई घाटो की सफाई प्रमुख चौराहों की सफाई और सजावट किये जायेंगे और निशुल्क चिकत्सा शिविर भी लगायी जाएँगी। गंगा घाट पर 67 दीप जलाकर पीएम मोदी के दीर्घायु होने की कामना भी की जाएगी।

पीएम मोदी का जन्मदिन मानाने सीएम योगी भी वाराणसी आ रहे है, सीएम 17 सितंबर को स्वच्छता मित्रों को प्रमाण पत्र देकर उन्हे सम्मानित करेंगे और जन्मदिन की खुशियां बाटेंगे। इसके अलावा सीएम प्रधानमंत्री के 22 और 23 सितंबर के दौरे के मद्देनजर आयुक्त सभागार में मंडल के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के दौरे से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ के 17 सितम्बर को संभावित दौरे के मद्देनजर मिनट टू मिनट कार्यक्रम

सुबह 10.5 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट

10.10 बजे : सर्किट हाउस रवाना

10.35 बजे : सर्किट हाउस पहुंचेंगे

10.35-10.55 बजे: सुरक्षित समय

10.55 से 01 बजे तक : आयुक्त सभागार में विकास कार्यो की प्रगति एवं पीएम के आगमन की तैयारी समीक्षा

दोपहर 1.05 बजे : सर्किट हाउस में

1.05 से 2.00 बजे : सुरक्षित समय

2.00 बजे : संकुल के लिए प्रस्थान

2.10 से 3.00 बजे : सांस्कृतिक संकुल में सफाईकर्मियों एवं स्वच्छता मित्रों को सम्मानित करेंगे

3.05 बजे : सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे

3.35 बजे : एयरपोर्ट से गोरखपुर।

 

Tags:    

Similar News