Sonbhadra Accident News: नेशनल हाईवे पर भीषण हादसे में युवक सहित दो की मौत, बर्थडे पार्टी में जाते समय डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो
Sonbhadra News Today: विंढमगंज थाना क्षेत्र के घिवही में बृहस्पतिवार की देर रात हुए सड़क हादसे में वाराणसी निवासी युवक सहित दो की मौत हो गई। दोनों दुद्धी तहसील मुख्यालय स्थित किराए के कमरे से, जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए निकले थे;
Sonbhadra News in Hindi: जिले में हाईवे पर खूनी हादसों का सिलसिला जारी है। विंढमगंज थाना क्षेत्र के घिवही में बृहस्पतिवार की देर रात हुए सड़क हादसे में वाराणसी निवासी युवक सहित दो की मौत हो गई। दोनों दुद्धी तहसील मुख्यालय स्थित किराए के कमरे से, जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए निकले थे। घटना का कारण तेज रफ्तार बोलेरो का डिवाइडर से टकराना बताया जा रहा है। हादसे में एक युवक घायल भी हुआ है जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाने के साथ ही घटना के कारणों की छानबीन में जुटी हुई है।
जन्मदिन में जाने की बात कहकर ली थी पड़ोसी की बोलेरो, घटना के वक्त दूसरी जगह मौजूदगी पर उठ रहे सवाल
घटना बृहस्पतिवार आधी रात के करीब की बताई जा रही है । बताया जा रहा है कि वाराणसी निवासी आशु जायसवाल 36 वर्ष पुत्र गोपाल जायसवाल दुद्धी कस्बे के वार्ड नंबर 5 में किराए का मकान लेकर रहता था। बृहस्पतिवार की रात वह अपने पड़ोसी से यह कह कर निकला कि वह जाबर गांव स्थित एक रिश्तेदार के घर आयोजित जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए जा रहा है । इसके लिए उन्हीं की बोलेरो भी ली जिसे उनका ड्राइवर चला रहा था लेकिन जब हादसा हुआ तो दोनों जावर गांव के ठीक विपरीत दिशा में बुद्धि से 13 किलोमीटर दूर घिवही रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंच गए। उस वक्त उनके साथ विनोद (19) पुत्र अरविंद निवासी बीड़र, दुद्धी भी बोलेरो में मौजूद था।
ऊंचाई वाले ब्रेकर से उछलकर डिवाइडर से टकराई बोलेरो :
दावा किया जा रहा है की बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी जैसे ही रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची ऊंचाई वाले ब्रेकर से उछलते हुए लोहे के गार्डर से बनाए गए डिवाइडर से जा टकराई । रफ्तार तेज होने से जहां बोलेरो काफी क्षतिग्रस्त हो गई वहीं बोलेरो सवार दोनों युवक और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे की जानकारी पाकर पहुंचे लोग तीनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने चालक और आशु जायसवाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, विनोद को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। समाचार दिए जाने तक पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी हुई थी।