खुशखबरीः अब यूपी के जिला चिकित्सालयों में पोस्ट कोविड केयर सेंटर खुलेंगे

कोविड संक्रमित व्यक्तियों की प्रभावी उपचार व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही, सभी जिला चिकित्सालयों में पोस्ट कोविड केयर सेंटर स्थापित किये जाएंगे ।

Written By :  Shreedhar Agnihotri
Published By :  Shweta
Update:2021-05-09 22:24 IST

कोविड केयर सेंटर (फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

लखनऊः  कोविड संक्रमित व्यक्तियों की प्रभावी उपचार व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही, सभी जिला चिकित्सालयों में पोस्ट कोविड केयर सेंटर(Covid Care Centre) स्थापित किये जाएंगे । अगले दो दिनों में इन सेण्टरों को हर जनपद में शुरू कर दिया जाएगा। पोस्ट कोविड केयर सेंटर में एक फिजिशियन, एक साइकेट्रिस्ट और एक फिजियोथेरेपिस्ट की तैनाती की जायेगी। जिससे सभी कोविड अस्पतालों में रेमडेसिविर एवं अन्य जीवन रक्षक दवाइयों की अनवरत उपलब्धता बनी रहे। राज्य सरकार का मानना है कि इससे इन दवाओं की सप्लाई चेन दुरुस्त रहेगी।

वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर जनपद में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) को प्रभावी ढंग से संचालित करने के साथ ही आईसीसीसी के लिए एक जिम्मेदार अधिकारी प्रभारी बनाया जाए। साथ ही,आईसीसीसी के स्तर पर संचालित पृथक-पृथक कार्यों की जिम्मेदारी अलग-अलग टीमों को दी जाए। प्रत्येक जनपद में उपलब्ध सभी वेंटिलेटर्स एवं ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर को चालू रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में निजी एम्बुलेंस का किराया निर्धारित किया जाए। निजी एम्बुलेंस संचालकों द्वारा मनमानी किराया वसूलने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।

आलाधिकारियों के साथ बैठक में योगी ने जरूरतमंद व्यक्तियों को ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने पर बल देते हुए कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की कारगर व्यवस्था लागू की जाए। कोविड संक्रमितों के अलावा अन्य जरूरतमंद रोगियों को चिकित्सक के परामर्श पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड सहित विभिन्न संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वच्छता, सेनेटाइजेशन तथा फॉगिंग की प्रभावी कार्यवाही का निरन्तर संचालन अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसके लिए पूरे प्रदेश में स्वच्छता, सेनेटाइजेशन तथा फॉगिंग का कार्य प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि कूड़े को एकत्र करने के साथ ही, तत्काल निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए।

तथा हर जरूरतमंद व्यक्ति को कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जाए। कम्युनिटी किचन व्यवस्था का सुचारु एवं स्वच्छ संचालन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए कम्युनिटी किचन में सीसीटीवी, कैमरा स्थापित कराया जाए। उन्होंने कहा कि डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था को और सुचारु तथा प्रभावी बनायें। बैठक के दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि औद्योगिक प्रतिष्ठानों में इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर युक्त एक लाख 424 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित है। साथ ही, 2,576 कोविड केयर सेण्टरों में बेड की व्यवस्था गयी है।


Tags:    

Similar News