फर्जी गोरक्षकों पर मोदी के बाद बरसे योगी, कहा-समझें पीएम की पीड़ा

बीजेपी एमपी योगी आदित्‍यनाथ ने पीएम मोदी के गोरक्षा के नाम पर कुछ लोगों के ढोंग करने वाले बयान का समर्थन किया है। इसके साथ ही योगी ने मुलायम सिंह यादव की तारीफ करने पर महंत ज्ञान दास को आड़े हाथों लिया है।

Update: 2016-08-07 13:40 GMT

गोरखपुर: बीजेपी एमपी योगी आदित्‍यनाथ ने पीएम मोदी के गोरक्षा के नाम पर कुछ लोगों के ढोंग करने वाले बयान का समर्थन किया है। इसके साथ ही योगी ने मुलायम सिंह यादव की तारीफ करने पर महंत ज्ञान दास को आड़े हाथों लिया है।

पीएम मोदी की पीड़ा को समझना चाहिए

-योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की फर्जी गोरक्षकों पर की कई टिप्पणी और उनकी इस पीड़ा को भी समझना चाहिए।

-योगी ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में शरारती तत्‍व फर्जी गोरक्षक बन सिर्फ उन्‍माद फैलाते हैं।

-ऐसे शरारती तत्वों को शक्ति के साथ रोकने की आवश्‍यकता है।

-गोरक्षा एक पवित्र कार्य है, लेकिन गोरक्षा के नाम पर निरीह लोगों को मारना एक अपराध है।

-इस अपराध में शामिल लोगों पर सख्‍त कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें ... प्रधानमंत्री बोले- गैर कानूनी काम करने वाले फर्जी गोरक्षक पर आता है गुस्सा

प्लास्टिक का सेवन करें बंद

-योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कोई गोरक्षा करना चाहता है तो उसे सबसे पहले प्‍लास्टिक का सेवन बंद करना चाहिए।

-ज्‍यादातर गाय प्‍लास्टिक खाने से मर रही हैं।

-एक गोपालक गाय का दूध तो लेते हैं और फिर गाय को लावारिश छोड़ देते हैं, वह स्‍वयं अपराधी हैं।

-दूसरा जो लोग प्‍लास्टिक को यहां-वहां फेंक देते हैं वह भी अपराधी हैं।

-जो लोग प्‍लास्टिक में खाद्य पदार्थ डालकर छोड़ देते हैं वह और भी बडे अपराधी हैं।

-इससे गाय उस प्‍लास्टिक को खाकर मर जाती हैं।

-पीएम मोदी का जो वक्‍तव्‍य हैं वह महत्‍वपूर्ण है और मुझे विश्‍वास है कि गोपालक और इस क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग इससे प्रेरणा लेंगे।

यह भी पढ़ें ... PM के बयान पर बोले VHP नेता- मोदी को ले डूबेगा वर्ग विशेष प्रेम

महंत ज्ञान दास संत समाज के प्रतिनिधि नहीं

-योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव की तारीफ करने पर महंत ज्ञान दास को आड़े हाथों लिया है।

-उन्‍होंने कहा कि महंत ज्ञान दास संत समाज के प्रतिनिधि नहीं हैं।

-महंत ज्ञान दास ने राम जन्‍मभूमि आंदोलन का हमेशा विरोध किया है।

-अपने स्‍वार्थों के लिए महंत ज्ञान दास कभी कांग्रेस और कभी समाजवादी पार्टी के साथ रहे हैं।

-संत समाज भारत के विकास और सुरक्षा सहित राष्‍ट्रीय मुद्दों पर जो देश की जनभावनाओं का सम्‍मान करेगा उसके साथ हैं।

 

 

Tags:    

Similar News