BJP Meetings: पूरे दिन चला सरकार और संगठन के बीच बैठकों का सिलसिला

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने आज योगी सरकार के मंत्रियों और विधायकों से भी अलग-अलग बात की।

Written By :  Shreedhar Agnihotri
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-05-31 22:19 IST

बीजेपी की बैठक (फोटो- न्यूज ट्रैक)

लखनऊ: भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष (BL Santosh) ने आज संगठन के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल (Sunil Bansal), प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh), प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) के साथ पूरे दिन चिंतन मंथन किया। इसके बाद शाम को मुख्यमंत्री आवास पर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ भी बैठक का सिलसिला जारी रहा।

उधर मंगलवार को अयोध्या में आरएसएस प्रचारकों की भी एक बड़ी बैठक होने जा रही है, जिसमें सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले उपस्थिति रहेंगे। संगठन और सरकार के बीच आरएसएस बड़ी भूमिका निभाने को तैयार है।

बीएल संतोष- स्वतंत्रदेव सिंह (फोटो- न्यूज ट्रैक)

पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने आज योगी सरकार के मंत्रियों और विधायकों से भी अलग-अलग बात की। इस दौरान कई विधायकों और मंत्रियों ने अपनी उपेक्षा का दुखड़ा हाईकमान के सामने रखा। जिसका समाधान शीघ्र होने का आश्वासन उन्हें दिया गया।

बैठक (फोटो- न्यूज ट्रैक)

लखनऊ में पूरे दिन चली बैठकों के बाद प्रवक्ता गोविंद नारायण शुक्ला ने दी बताया कि केंद्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही सेवा ही संगठन अभियान, कोरोना काल में चल रहे काम काज तथा संगठन के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी।

स्वतंत्र देव सिंह-बीएल संतोष

इसके अलावा कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों पर खतरे को देखते हुए हर ग्राम सभा में एक युवक और एक महिला की लिस्ट तैयार करने को कहा गया। भाजपा कार्यालय में यह बैठक लगभग ढाई घंटे चली। इसके बाद देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भी पार्टी के इन सभी पदाधिकारियों ने बैठक कर भावी रणनीति तय की।

Tags:    

Similar News