कोरोना संकट के बीच योगी का बड़ा फैसला, 8 CMO के हुए तबादले
कोरोना संकट के बीच यूपी की योगी सरकार ने आठ जिलों के सीएमओ का तबादला कर दिया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के बीच सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने आज यानी बुधवार को महामारी की भयानक स्थिति के बीच प्रदेश के 8 जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) के तबादले (Transfer) कर दिए है। कोरोना संकट के बीच इन तबादलों को काफी अहम माना जा रहा है।
माना जा रहा है कि राज्य सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए यह फेरबदल किए हैं। जाहिर है कि यूपी में कोरोना (UP Covid-19) के मामले बढ़ने के चलते अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली। ऐसे में कहा जा रहा है कि अपने कार्यों में नाकाम रहने के चलते योगी सरकार ने आठ जिलों के CMO के तबादले कर दिए हैं।
इन आठ CMO का हुआ तबादला
जिन सीएमओ का तबादला किया गया है, उनमें ये शामिल हैं-
बिजनौर के CMO डॉक्टर विजय कुमार
मुरादाबाद के जिला चिकित्सालय, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. विजय कुमार
हाथरस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश राठौर
पीलीभीत के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्र मोहन चतुर्वेदी
बिजनौर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय डॉ. ज्ञान चंद्र
बिजनौर के जिला चिकित्सालय वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. अरूण कुमार
अलीगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अद्वैत बहादुर
अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. शिव कुमार
इससे पहले भी 11 सीएमओ हो चुके हैं ट्रांसफर
आपको बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 जिलों के CMO का तबादला किया था। अपने कार्यो को करने में नाकाम रहने के बाद 11 जिलों के CMO के तबादले किए गए थे।
यूपी में कोरोना के मामलों में राहत
बता दें कि यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,125 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 329 लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया है। अब तक प्रदेश में कुल 16,369 लोगों की जान कोरोना ने ले ली है। वहीं, 24 घंटे में 26,712 लोग कोरोना को मात देकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में अब तक कुल 13,40,251 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,06,615 रह गई है।