लॉ एंड ऑर्डर पर योगी सख्त, अवैध तरीके से रह रहे विदेशी नागरिक किए जाएंगे बाहर

यूपी की योगी सरकार प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर गंभीर नजर आने लगी है। इसी के तहत अब यूपी पुलिस विदेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान चलाएगी।;

Update:2017-10-12 16:33 IST

लखनऊ : यूपी की योगी सरकार प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर गंभीर नजर आने लगी है। इसी के तहत अब यूपी पुलिस विदेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान चलाएगी।

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर ) आनंद कुमार के मुताबिक, अवैध रूप से यूपी में रह रहे विदेशी नागरिकों को हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें .... बांग्लादेशी आतंकी तौहीद पर यूपी एटीएस ने घोषित किया 25 हजार का ईनाम

बता दें, कि बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की पहचान कर उन्हें बाहर निकालने का आदेश दिया था।

दरअसल, जिलों के एसपी ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने के लिए इन अवैध घुसपैठियों को भी जिम्मेदार ठहराया था। जिसके बाद योगी सरकार ने इनकी पहचान कर बाहर निकालने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें .... सीएम योगी की दो टूक: बिगड़ी कानून व्यवस्था तो नापेंगे डीएम और कप्तान

एडीजी आनंद कुमार ने बताया कि अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए डीजी मुख्यालय रोडमैप तैयार कर रहा है।

उन्होंने कहा कि रोडमैप तैयार कर अवैध विदेशी नागरिकों को प्रदेश से बाहर किया जाएगा। अवैध विदेशी नागरिको के साथ अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के दस्तावेजों की भी जांच होगी।

Tags:    

Similar News