Etawah News: पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर, चोरी की छह साइकिल बरामद
Etawah News: इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर लगातार पुलिस चोरों के मामलों में अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है।;
Etawah News: पुलिस ने एक साइकिल चोर को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए आरोपों के पास से पुलिस के द्वारा चोरी की 6 साइकिल बरामद की गई। पकड़ा गया आरोपी साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता
इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर लगातार पुलिस चोरों के मामलों में अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है। वही लगातार चोरों की भी गिरफ्तारी की जा रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर रही। ऐसा ही कुछ सैफई इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस 6 चोरी की साइकिल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि सैफई पुलिस के द्वारा आज वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है कि एक चोर चोरी की साइकिल के साथ घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस ने चोर को साइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
साइकिल चोरी की घटनाओं को दे रहा था अंजाम
पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई तो चोर ने बताया कि लोगों की साइकिल पर नजर रखता था ऐसे ही कोई साइकिल खड़ी करके चला जाता था वैसे ही उसकी साइकिल को चोरी कर लिया करता था। पकड़े गए चोर के पास से 6 साइकिल बरामद हुई है सभी साइकिल चोरी की बताई गई है। पकड़े गए चोर का रवि शाक्य है जिसकी उम्र 29 साल बताई गई है। बताया गया कि आरोपी ग्राम लछवाई थाना सैफई जनपद इटावा का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे चोरों के खिलाफ हमारी पुलिस गिरफ्तारी करती रहेगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती रहेगी।